चुनाव के लिए हमेशा तैयार है गोजमुमो

दार्जिलिंग : गोजमुमो किसी भी चुनाव के लिए तैयार है. जब भी जीटीए का चुनाव होगा पार्टी चुनाव लड़ेगी. सिर्फ जीटीए ही नहीं जो भी चुनाव पहाड़ पर होना है ,उसके लिए पार्टी हमेशा तैयार है. यह बातें गोजमुमो नेताओं ने कही. गोजमुमो केंद्रीय कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक दार्जिलिंग के एक होटल में हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2018 2:19 AM
दार्जिलिंग : गोजमुमो किसी भी चुनाव के लिए तैयार है. जब भी जीटीए का चुनाव होगा पार्टी चुनाव लड़ेगी. सिर्फ जीटीए ही नहीं जो भी चुनाव पहाड़ पर होना है ,उसके लिए पार्टी हमेशा तैयार है. यह बातें गोजमुमो नेताओं ने कही. गोजमुमो केंद्रीय कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक दार्जिलिंग के एक होटल में हुई. जिसमें पार्टी सुप्रीमो विनय तमांग, उपाध्यक्ष सतीश पोखरेल, आलोक कांत मणी थुलूंग, दिनेश गुरुंग,विधायक अमर सिंह राई,रोहित शर्मा,छीरिंग दहालल आदि उपस्थित थीं.
बैठक करीब 6 घंटे से भी अधिक समय तक चली. बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पार्टी प्रवक्ता सूरज शर्मा ने कहा कि पार्टी दार्जिलिंग पहाड़ पर किसी भी चुनाव के लिए तैयार है .पार्टी जीटीए के माध्यम से पहाड़ पर लगातार विकास कर रही है .जीटीए चुनाव होगा तो पार्टी चुनाव में हिस्सा लेगी. श्री शर्मा ने आगे कहा कि 7 अक्टूबर को गोजमुमो की स्थापना दिवस पर पार्टी पहाड़ पर किए गए विकास कार्यों की जानकारी आम लोगों को देगी.
उसी दिन जीटीए चेयरमैन विनय तमांग के कार्यकाल का भी एक साल पूरा हो रहा है . इस एक साल में उन्होंने क्या-क्या किया है, इसकी पूरी जानकारी पहाड़ के जनता को दी. जाएगी इसके साथ ही आज की बैठक में इस्लामपुर गोली कांड की निंदा की गई. लेकिन इस घटना के विरोध में 26 सितंबर को भाजपा ने जिस बंगाल बंद का आह्वान किया है ,उसका पार्टी ने विरोध किया है.
उन्होंने साफ-साफ कहा है कि पहाड़ पर बंद नहीं होने देंगे. पिछले साल पहाड़ पर हुए आंदोलन और बंद के दौरान कई लोग शहीद हो गए थे. अब फिर से पहाड़ पर ऐसी स्थिति पैदा नहीं करना चाहते. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा पहाड़ को एक बार फिर से डिस्टर्ब करना चाहती है.
20 प्रतिशत बोनस देने की मांग
उन्होंने चाय श्रमिकों के लिए 20 प्रतिशत की दर से बोनस देने की भी मांग की. उन्होंने आगे कहा कि संगठन के नेताओं की चाय बागान मालिकों से बातचीत चल रही है. चाय श्रमिकों को 20 प्रतिशत की दर से बोनस देना होगा .

Next Article

Exit mobile version