Advertisement
सिलीगुड़ी: पीएम से मिले सिलीगुड़ी के भाजपा नेता, इस्लामपुर गोलीकांड की दी जानकारी
सिलीगुड़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सिलीगुड़ी के भाजपा नेताओं ने मुलाकात की है. इन नेताओं की मुलाकात बागडोगरा एयरपोर्ट के अल्फा जोन में हुई. इन नेताओं ने प्रधानमंत्री को इस्लामपुर के द्वारीभीठ में हुए गोलीकांड की जानकारी दी. वहां छात्र आंदोलन के दौरान फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई है. इसी मामले […]
सिलीगुड़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सिलीगुड़ी के भाजपा नेताओं ने मुलाकात की है. इन नेताओं की मुलाकात बागडोगरा एयरपोर्ट के अल्फा जोन में हुई. इन नेताओं ने प्रधानमंत्री को इस्लामपुर के द्वारीभीठ में हुए गोलीकांड की जानकारी दी. वहां छात्र आंदोलन के दौरान फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई है.
इसी मामले की जानकारी प्रधानमंत्री को दी गई. प्रधानमंत्री सिक्किम जाने के क्रम में नई दिल्ली से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे. यहां वह अल्फा जोन में उतरे. कुछ देर तक यहां रुकने के बाद वह हेलीकॉप्टर से सिक्किम के लिए रवाना हो गए. इसी अल्फा जोन में भाजपा नेताओं उनसे मुलाकात की. जिसमें पार्टी के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी, खुशबू मित्तल, मालती राय, रथीन बोस, मनोज टिग्गा आदि शामिल थे.
प्रधानमंत्री का विमान दिन के करीब 3:55 बजे बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचा. जहां राज्य सरकार की ओर से पर्यटन मंत्री गौतम देव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. उनके साथ दार्जिलिंग की जिला अधिकारी जयशी दासगुप्ता तथा पुलिस कमिश्नर बीएल मीणा भी उपस्थित थे. इस बीच प्रधानमंत्री के सिक्किम रवाना होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भाजपा नेता अभिजीत राय चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्लामपुर गोली कांड की पूरी जानकारी दी गई .
करीब 10 मिनट तक सिलीगुड़ी के भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री से बातचीत की. इसबीच, प्रधानमंत्री के इस यात्रा को देखते हुए पूरे बागडोगरा एयरपोर्ट को किले में तब्दील कर दिया गया था. भारी संख्या में बागडोगरा एयरपोर्ट के आसपास भी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. सिक्किम जाने वाली सड़क पर भी पुलिस की निगरानी है. हालांकि प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से नहीं, बल्कि हेलीकॉप्टर से सिक्किम रवाना हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement