80 परिवारों ने थामा तृणमूल का दामन, दार्जिलिंग प्रभारी शारदा राई ने किया पार्टी में स्वागत

दार्जिलिंग : दार्जिलिंग तृणमूल की सभा में सोमवार को 80 परिवारों ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया. पाम्दाम चाय बगान के सार्वजनिक भवन में दार्जिलिंग तृणमूल कांग्रेस की एक सभा सम्पन्न हुई. आयोजित सभा में तृणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग प्रभारी शारदा राई सुब्बा विशेष रूप में उपस्थित रहे. पासांग तमांग की अध्यक्षता में सम्पन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2018 2:09 AM
दार्जिलिंग : दार्जिलिंग तृणमूल की सभा में सोमवार को 80 परिवारों ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया. पाम्दाम चाय बगान के सार्वजनिक भवन में दार्जिलिंग तृणमूल कांग्रेस की एक सभा सम्पन्न हुई. आयोजित सभा में तृणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग प्रभारी शारदा राई सुब्बा विशेष रूप में उपस्थित रहे. पासांग तमांग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुये सभा में पाम्दाम, रंगली, रंगलीहाट, पुल बाजार, विजनबारी आदि क्षेत्रों से काफी संख्या में तृणमूल समर्थकों ने हिस्सा लिया.
आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये तृणमूल कांग्रेस के दार्जिलिग प्रभारी शारदा राई सुब्बा ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सभी समर्थकों से संगठन को मजबूत बनाने के लिये तृणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग कमिटी ने ब्लॉक स्तर से संगठन को मजबूत करने का कार्य शुरू करने की बातें कही. इसी दौरान गींग चाय बगान के काफेबारी क्षेत्र से 80 परिवारों ने तृणमूल की सदस्यता ग्रहण करने की इच्छा होने करने पर दार्जिलिंग प्रभारी शारदा राई सुब्बा के झंडा सौंपा.
सभा के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुये प्रभारी शारदा राई सुब्बा ने कहा कि हमलोगों ने भावना में आकर काफी राजनीति की है. उसका कोई लाभ नहीं हुआ, केवल हमलोगों ने अपने भाईयों के घर में आग लगाने का काम किया. तोड़फोड़ करने का कार्य किया. यहां तक की सरकारी सम्पति को नष्ट किया व अपने बच्चों की पढाई-लिखाई में बाधा देने का कार्य किया है. जो अच्छा नहीं हुआ है. दार्जिलिंग पार्वतीय क्षेत्र को विकासित करने के लिये राज्य में जिसकी सरकार है, उसी राजनैतिक दल के साथ खड़ा रहने से पहाड़ का भरपूर विकास होगा.

Next Article

Exit mobile version