हिरण की सींग सहित दो गिरफ्तार
सिलीगुड़ी : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41 नंबर बटालियन ने हिरण के दो सींग बरामद किये हैं. इस अभियान में दो तस्करों की गिरफ्तारी भी हुयी है. आरोपी का नाम संजित मंडल (28) व शंभू देव (26) बताया गया है. पूछताछ के बाद एसएसबी ने हिरण की सींग सहित आरोपियों को वन विभाग के […]
सिलीगुड़ी : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41 नंबर बटालियन ने हिरण के दो सींग बरामद किये हैं. इस अभियान में दो तस्करों की गिरफ्तारी भी हुयी है. आरोपी का नाम संजित मंडल (28) व शंभू देव (26) बताया गया है. पूछताछ के बाद एसएसबी ने हिरण की सींग सहित आरोपियों को वन विभाग के हवाले कर दिया है. आरोपियों को बुधवार अदालत में पेश किया जायेगा.
गुप्त जानकारी के आधार पर एसएसबी रानीडांगा के 41 नंबर बटालियन ने सिलीगुड़ी से सटे बागडोगरा इलाके में अभियान चलाया. वन्य प्राणियों के देहावशेषों की तस्करी की सूचना मिलते ही एसएसबी 41 नंबर बटालियन की असिस्टेंट कमांडेंट रीना के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. एसएसबी की इस टीम में सूचना के मुताबिक अभियान चलाकर बागडोगरा इलाके से हिरण के दो सींग बरामद कर ली.
इस अभियान में एसएसबी ने सफेद रंग की एक वैगन आर कार भी जब्त किया है. गाड़ी में हिरण की सींग लेकर आरोपी इंडो-नेपाल सीमांत पानीटंकी की ओर बढ़ रहे थे. सींग को नेपाल के रास्ते आगे भेजने की योजना थी. गाड़ी की तलाशी में हिरण के सींग बरामद होने पर एसएसबी की टीम ने सवार दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.
हिरण के सींग की कीमत लाखों में आंकी गयी है. आरोपियों में शामिल संजित मंडल बागडोगरा के गोसाइंपुर का निवासी है, वहीं दूसरा आरोपी शंभू देव दक्षिण बागडोगरा के खुदीराम पल्ली इलाके का निवासी है. एसएसबी के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के बाद जब्त की गयी हिरण की सींग सहित आरोपियों को वन विभाग को सौंप दिया गया है.