profilePicture

एक माह में करीब 60 हजार बेटिकट यात्री पकड़े गये, बतौर जुर्माना 4.18 करोड़ रुपये वसूले

सिलीगुड़ी : टिकट रहित यात्रा के खिलाफ गहन निरीक्षण के परिणामस्वरूप इस साल अगस्त महीने में टिकट रहित और अनियमित टिकट यात्रियों के 59 हजार 463 मामले सामने आए. पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 28 हजार 427 मामलों का पता चला था. अगस्त 2018 के आंकड़े से साफ है कि टिकट रहित यात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2018 3:13 AM
सिलीगुड़ी : टिकट रहित यात्रा के खिलाफ गहन निरीक्षण के परिणामस्वरूप इस साल अगस्त महीने में टिकट रहित और अनियमित टिकट यात्रियों के 59 हजार 463 मामले सामने आए. पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 28 हजार 427 मामलों का पता चला था. अगस्त 2018 के आंकड़े से साफ है कि टिकट रहित यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की संख्या में दोगुने से भी अधिक की बढ़ोत्तरी हुयी है. इन यात्रियों से जुर्माने और दंड के रूप में 4.18 करोड़ रुपये की राशि वसूल की गई. टिकट रहित यात्रियों से दंड के स्‍वरूप कमाई में लगभग 150 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
पूर्वोत्तर सीमा रेलवे द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस वर्ष अप्रैल से अगस्त, 2018 की अवधि के दौरान 3 लाख 39 हजार 906 यात्रियों को टिकट के बिना या ट्रेनों में अनियमित टिकटों के साथ पकड़ा गया. जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान इस प्रकार के 2 लाख 75 हजार 173 मामलों का पता चला था. पिछले वर्ष की इसी अवधि‍ के दौरान 17.45 करोड़ रूपए के मुकाबले इस वर्ष अप्रैल से अगस्‍त के दौरान जुर्माना और दंड स्‍वरूप 23.42 करोड़ रुपये भी वसूल किए. टिकट चेकिंग के क्षेत्र में, भारतीय रेलवे की 16.34 प्रतिशत की पिछले वर्ष की उपलब्धि के मुकाबले पू.सी. रेलवे ने 34.22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. यह सभी क्षेत्रीय रेलवे में सबसे ज्यादा है.
पूसी रेलवे के सीपीआरओ प्रणव ज्योति शर्मा ने बताया है कि टिकट रहित यात्रा को हतोत्साहित करने के लिए, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने प्रणाली के तहत मंडलों और साथ ही साथ मुख्‍यालय के फ्लाइंग टिकट चेकिंग स्क्वाड द्वारा औचक टिकट निरीक्षण अभियान चलाया जाता है. स्टेशनों में भी जांच की जाती है. इसके लिए अधिकारियों को मुख्यालय और मंडल स्तर पर विभिन्‍न विभागों से मनोनीत किया गया है. इनके साथ रेलवे सुरक्षा बल और सरकारी रेलवे पुलिस के कर्मी होते हैं.

Next Article

Exit mobile version