12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण दिनाजपुर : पुलिस पब्लिक में संघर्ष, लाठीचार्ज, कुमारगंज में भाजपा की रैली पर हमला, कई घायल

दक्षिण दिनाजपुर : इस्लामपुर में छात्रा हत्या को लेकर भाजपा के 12 घंटे बंद को लेकर दक्षिण दिनाजपुर जिले में हिंसक घटनाओं की खबर है. कहीं पुलिस से मारपीट तो कहीं लाठीचार्ज, गाड़ियों में तोड़फोड़ व पिकेटिंग सहित कई मामलों को लेकर पूरा जिला गर्म हो गया. बंद के समर्थन व विरोध में भाजपा व […]

दक्षिण दिनाजपुर : इस्लामपुर में छात्रा हत्या को लेकर भाजपा के 12 घंटे बंद को लेकर दक्षिण दिनाजपुर जिले में हिंसक घटनाओं की खबर है. कहीं पुलिस से मारपीट तो कहीं लाठीचार्ज, गाड़ियों में तोड़फोड़ व पिकेटिंग सहित कई मामलों को लेकर पूरा जिला गर्म हो गया. बंद के समर्थन व विरोध में भाजपा व तृणमूल समर्थक सड़कों पर उतरे. वहीं हर मोड़ पर भारी संख्या में पुलिस व सिविक वॉलेंटियरों की तैनाती देखी गयी. सड़के व बाजार सुनसान रहे. सरकारी ऑफिस, स्कूल कॉलजे खुले तो लेकिन लोगों की उपस्थिति नगन्य रही.
बालुरघाट में सुबह सब्जी बाजार में कुछ दुकानें खुली. लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें बंद कर दिया. बुधवार सुबह से भाजपा के बंद को लेकर बालुरघाट का बड़ा बाजार व दुकानें पूरी तरह बंद रही. पतिराम में पुलिस पर दलीय कार्यालय में घुसकर भाजपा समर्थकों की पिटाई का आरोप लगा.
आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं के दलीय कार्यालय में एकत्रित होते ही अचानक पुलिस अंदर घुसकर लाठीचार्ज शुरू कर दिया. घटना में पतिराम ग्राम पंचायत के उप प्रधान आशु सरकार सहित कई लोग घायल हुए है. घायलों को बालुरघाट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 15 भाजपा समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बुधवार सुबह कुमारगंज ब्लॉक के गोपालगंज में भाजपा समर्थकों ने बंद के समर्थन में विशाल रैली निकाली. आरोप है कि कुमारगंज ब्लॉक युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गौतम दास की अगुवायी में निकली रैली में तृणमूल के कथित गुंडों ने हमला कर दिया. भाजपा समर्थकों की बेधड़क पिटायी की गयी. इसमें अध्यक्ष गौतम दास सहित कई भाजपाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें बराहाड़ ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हालांकि स्थानीय तृणमूल नेताओं ने मारपीट की घटना का खंडन किया है.
वहीं हरिरामपुर में भजपा समर्थकों के साथ पुलिस की झड़प हो गयी. इसमें सब इंस्पेक्टर असीरूल हक जख्मी हुए है. बुधवार दोपहर को रायगंज-हिली रूट पर एक सरकारी बस पर कमालपुर इलाके में भाजपा समर्थकों ने हमला कर दिया. बस पर पत्थर बरसाये गये. घटना में एक बस यात्री घायल हो गया. पुलिस की सक्रियता से जल्द ही परिस्थिति नियंत्रित हो गया.
वहीं गंगारामपुर में बंद का व्यापक असर देखने को मिला. कई जगहों पर दुकाने खोलने की कोशिश की गयी लेकिन भाजपा समर्थकों ने दुकान बंद करवा दिया. हरिरामपुर के युवा मोर्चा सचिव विभाग सरकार सहित जिले में कुल 350 भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.
दक्षिण दिनाजपुर जिला भाजपा अध्यक्ष शुभेंदु सरकार ने कहा कि जिले में बंद सफल रहा. जिले में शांतिपूर्ण तरीके से बंद के समर्थन में पिकेटिंग कर रहे भाजपा समर्थकों पर पुलिस ने लाठियां चलाई. उन्होंने आरोप लगाया कि कई नेताओं व समर्थकों को अन्यायपूर्ण तरीके से गिरफ्तार किया गया है.
वहीं तृणमूल जिला अध्यक्ष विप्लव मित्र ने बताया कि लोगों ने भाजपा के बुलाये बंद को नहीं माना. इससे फिर प्रमाणित हो गया कि लोग तृणमूल के साथ है. जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि बंद के समर्थन में विभिन्न स्थानों में पिकेटिंग करने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कोई भी बड़ी हिंसात्मक घटना नहीं घटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें