मालदा : जाली नोट तस्कर से पूछताछ के बाद एनआईए पटना की टीम ने तस्कर गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को मालदा के बैष्णवनगर थाना के मोहनपुर इलाके से उस नकली नोट तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जांच अधिकारियों ने बुधवार को मालदा जिला अदालत के जरिए आरोपी को चार दिनों के रिमांड पर पटना ले गये.
उल्लेखनीय है कि 2015 के 19 सिंतबर को बिहार के पटना में अफरोज अंसारी नामक एक नकली नोट तस्कर को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से पुलिस को लगभग 5 लाख 94 हजार रुपए का नकली नोट मिले. ये सभी 500 रुपए के नोट थे. उससे पूछताछ में मालदा के बैष्णवनगर के इस तस्कर का नाम सामने आया.
मंगलवार को उसके घर पर छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जिला पुलिस सूत्रों से पता चला है कि आरोपी का नाम मोहम्मद रइसउद्दीन है. लम्बे समय से नकली नोट के अवैध कारोबार में वह कैरियर का काम चला रहा था. इस सिलसिले में वह कई बार बांग्लादेश भी जा चुका है. उससे पूछताछ के लिए एनआईए अधिकारी आरोपी को लेकर बुधवार को पटना रवाना हो गये.
