14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल, भाजपा ने दिखाया अपना-अपना दम, बानरहाट में बाजार रहे बंद, वाहन भी कम चले

बानरहाट/ बिन्नागुड़ी/ मयनागुड़ी : डुआर्स में ज्यादातर जगहों पर बंगाल बंद असरदार दिखा. बानरहाट थाना इलाके में मिलाजुला असर देखा गया. विभिन्न बाजारों और स्कूल-कॉलेजों के सामने बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती थी. कई जगह तृणमूल के कार्यकर्ता भी बंद को विफल बनाने में डटे रहे. बिन्नागुड़ी इलाके में बाजार रोज की तरह खुला […]

बानरहाट/ बिन्नागुड़ी/ मयनागुड़ी : डुआर्स में ज्यादातर जगहों पर बंगाल बंद असरदार दिखा. बानरहाट थाना इलाके में मिलाजुला असर देखा गया. विभिन्न बाजारों और स्कूल-कॉलेजों के सामने बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती थी. कई जगह तृणमूल के कार्यकर्ता भी बंद को विफल बनाने में डटे रहे. बिन्नागुड़ी इलाके में बाजार रोज की तरह खुला हुआ था. दुकानें, बैंक, पोस्ट ऑफिस, सरकारी और गैरसरकारी स्कूल, हिन्दी कॉलेज व विभिन्न सरकारी कार्यालय खुले रहे. लेकिन रास्ते पर यातायात बहुत कम था. बसों के नहीं चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.
बानरहाट बाजार में बंद काफी असरदार रहा. सुबह के समय इक्का-दुक्का दुकानें खुली रहीं, लेकिन बाकी पूरा बाजार बंद रहा. सरकारी स्कूल खुले हुये थे, लेकिन उपस्थिति बहुत कम थी. लेकिन चाय बागानों में रोज की तरह काम हुआ. ट्रेनों का यातायात भी स्वाभाविक रहा. तृणमूल के बानरहाट सांगठनिक ब्लॉक के अध्यक्ष राजू गुरुंग ने कहा कि जनता ने बंद को समर्थन नहीं दिया. वहीं बानरहाट पश्चिम मंडल के भाजपा अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि बानरहाट के लोगों ने बंद में पूरा साथ दिया. बाजार पूरी तरह बंद रहे और सड़कों पर यातायात बहुत कम रहा.
बिन्नागुड़ी, तेलीपाड़ा, गैरकाटा, बीरपाड़ा, एथलबाड़ी इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं को जुलूस निकालकर लोगों से बंद करने का आह्वान करते देखा गया. बिन्नागुड़ी बाजार में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली. भाजपा के बंद कराये जाने के बाद तुरंत तृणमूल ने घूम-घूम कर बाजार में लोगों की दुकानें खुलवायीं और बंद के विरोध में नारे दिये. भाजपा की ओर से बिन्नागुड़ी शाखा के राजा जैसवाल, बानरहाट ब्लॉक अध्यक्ष उमेश यादव, राहुल उरांव, मेघबहादुर छेत्री, छोटेलाल चौधरी, सानिका नाग, राजेश राय, जितेंद्र सिंह, गोकुल मिजार को खास तौर पर सक्रिय देखा गया.
मयनागुड़ी प्रतिनिधि के अनुसार, डुआर्स में भाजपा के बंद के दौरान कई जगहों से छिटपुट अशांति की खबरें आयीं. बुधवार को सुबह से ही भाजपाई बंद कराने के लिये सड़कों पर उतर आये. वहीं पुलिस और तृणमूल समर्थकों ने बंद को विफल करने के लिये पूरी तैयारी की थी. मयनागुड़ी बाजार में जब बंद समर्थक जुलूस निकाल रहे थे, उसी दौरान तृणमूल समर्थकों के साथ उनकी मारपीट हुयी. इसी तरह मयनागुड़ी बाजार हाट इलाके में भी भाजपा और तृणमूल के बीच संघर्ष हुआ. यहां भाजपा के पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ की गयी और एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी गयी. इसके अलावा भी कई और मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़ की गयी.
मयनागुड़ी से रामसाई जाने वाली सड़क पर पानबाड़ी बाजार इलाके में सरकारी बस को रोकर भाजपाइयों ने विरोध-प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस ने आकर वहां स्थिति को संभाला. मयनागुड़ी रोड पर एक सरकारी बस में तोड़फोड़ भी की गयी. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने सड़क जाम कर रहे बंद समर्थकों को हटाने के लिये लाठीचार्ज किया. इस दौरान कई भाजपाईयों की गिरफ्तारी भी की गयी. चाय बागानों के कामकाज पर बंद का कोई असर नहीं होने की जानकारी मिली है.
नागराकाटा ब्लॉक में बंद के दौरान किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. यहां व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद दिखायी दिये. नागराकाटा ब्लॉक स्थित लुकसान बाजार और लुकसान मोड़ इलाके में प्रतिष्ठान खुले रहे. सुबह से ही पुलिस बल तैनात था. बंद का कोई असर चाय बागानों में नहीं दिखायी दिया. नागराकाटा ब्लॉक में बैंक व अन्य प्रतिश्ठान बंद रहे. नागराकाटा ब्लॉक भाजपा की ओर से एक रैली भी निकाली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें