12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी अदालत परिसर का माहौल गरमाया, बंद के दौरान वकीलों के दो गुटों में भिड़ंत

सिलीगुड़ी : जिला प्रशासन की ओर से रातों-रात घरना मंच तोड़ने की घटना के बाद सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन लगातार काम रोको आंदोलन पर है. इसी क्रम में इस्लामपुर छात्र हत्याकांड के खिलाफ भाजपा द्वारा बुधवार को आहूत बंद को लेकर सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन के दो गुटों में भारी विवाद हो गया. तृणमूल सेल के वकीलों […]

सिलीगुड़ी : जिला प्रशासन की ओर से रातों-रात घरना मंच तोड़ने की घटना के बाद सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन लगातार काम रोको आंदोलन पर है. इसी क्रम में इस्लामपुर छात्र हत्याकांड के खिलाफ भाजपा द्वारा बुधवार को आहूत बंद को लेकर सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन के दो गुटों में भारी विवाद हो गया. तृणमूल सेल के वकीलों की दूसरे गुट से हाथापाई भी हो गयी. बुधवार को एक बार फिर सिलीगुड़ी अदालत परिसर का माहौल तनावपूर्ण दिखा. सिलीगुड़ी अदालत में भी भाजपा के बंद का देखने को मिला.
\
नये कोर्ट बिल्डिंग की मांग को लेकर सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन पिछले काफी वर्षों से आंदोलन पर है. पिछले करीब डेढ़ महीने से अदालत परिसर में मंच बनाकर बार एसोसिएशन के सदस्य धरना प्रदर्शन पर हैं. बीते 22 सितंबर की देर रात जिला प्रशासन से एक्जिक्यूटिव इंजीनियर और पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर मजदूरों को लेकर सिलीगुड़ी अदालत परिसर में बने धरना मंच को तोड़ने पहुंचे.
जानकारी मिलते बार एसोसिएशन के सदस्य मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों को बंधक बना कर आंदोलन शुरू किया. घटना की जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के पदस्थ अधिकारी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाला. जिला शासक के आश्वासन के बाद उस रात वकील शांत हुए और अगले दिन से अनिश्चितकालीन काम रोको आंदोलन पर हैं. बुधवार को भाजपा के बंगाल बंद का विरोध कर तृणमूल समर्थित वकीलों के एक गुट ने धरना प्रदर्शन छोड़कर काम करने को आतुर हुए. भाजपा, कांग्रेस व माकपा सेल के वकीलों ने इन्हें रोका. इसी बात को लेकर दोनों गुटों के बीच धक्का-मुक्की हो गयी. हांलाकि बाद में वरिष्ठ वकीलों ने पूरे मामला को संभाला.
सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन के सदस्य व तृणमूल लॉयर सेल के अध्यक्ष अरिन्दम मित्रा ने बताया कि भाजपा के बंद का सिलीगुड़ी अदालत में भी असर हुआ. पार्टी की नीति के तहत तृणमूल लॉयर सेल के वकील काम करने जा रहे थे. लेकिन भाजपा, कांग्रेस व माकपा लॉयर सेल के वकीलों ने काम नहीं करने दिया. वहीं दूसरी ओर सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन की सचिव विदिशा दे ने बताया कि किसी भी प्रकार का विवाद नहीं हुआ है. बल्कि मतभेद हुआ था. हम सभी एक ही हैं. नये कोर्ट बिल्डिंग व मंच तोड़ने के खिलाफ वकीलों का धरना प्रदर्शन पहले से ही चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें