18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में भाजपा के बंद का जोरदार असर, बंद रहे बाजार, वाहनों की आवाजाही भी कम, पुलिस व बंद समर्थकों के बीच जोरदार हंगामा

सिलीगुड़ी : इस्लामपुर छात्र हत्याकांड के विरोध में भाजपा द्वारा आहूत 12 घंटे बंगाल बंद का असर सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में जोरदार रहा.बुधवार सुबह से ही सिलीगुड़ी के विभिन्न बाजारों में अधिकतर दुकाने बंद पायी गई. इसके अलावे शहर के कई रास्ते भी सुनसान देखे गये. वाहनों की आवाजाही पर भी भारी […]

सिलीगुड़ी : इस्लामपुर छात्र हत्याकांड के विरोध में भाजपा द्वारा आहूत 12 घंटे बंगाल बंद का असर सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में जोरदार रहा.बुधवार सुबह से ही सिलीगुड़ी के विभिन्न बाजारों में अधिकतर दुकाने बंद पायी गई. इसके अलावे शहर के कई रास्ते भी सुनसान देखे गये. वाहनों की आवाजाही पर भी भारी असर पड़ा.
बंद को सफल बनाने के लिए भाजपा की ओर से सिलीगुड़ी में एक रैली भी निकाली गयी. इसी दौरान पुलिस और बंद समर्थकों के बीच जोरदार हंगामा हुआ. भाजपा की रैली जब वेनस मोड़ पहुंची तो पुलिस ने आंदोनकारी भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर लिया. बंद के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो,इसके लिए सिलीगुड़ी को पुलिस छावनी में बदल दिया गया था.
भाजपा के आह्वान पर 12 घंटे के लिए बंगाल बंद का प्रभाव सिलीगुड़ी में काफी देखने को मिला. सुबह से सिलीगुड़ी के विभिन्न इलाकों में दुकाने बंद रही. केंद्र सरकार के तमाम सरकारी कार्यालय और बैंक बंद थे.सिलीगुड़ी जंक्शन बस टर्मिनस, दार्जिलिंग मोड़, पीसी मित्तल बस टर्मिनस में अन्य दिनों के मुकाबले लोगों की संख्या कम थी. वहीं हिलकार्ट रोड, सेवक रोड, विधान मार्केट, हॉकर्स कॉर्नर के अधिकतर दुकाने बंद देखी गयी. शाम के समय एक-दो दुकानों को खुलते देखा गया.
बंद के समर्थन में भाजपा ने जब रैली निकाली तो सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड, सेवक रोड, विधान मार्केट इलाके में जो दुकानें खुली थी,उसे बंद करा दी. बंद समर्थकों ने हिलकार्ट रोड पर स्टेट बैंक के इ कॉर्नर को खुला देखा तो उसे बंद कराने के लिए पिल गए. इसी दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प हुयी.
रैली में शामिल भाजपा समर्थकों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रैली वेनस मोड़ पहुंची तो आंदोलनकारियों ने सड़क जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. पुलिस द्वारा रोकने पर फिर से भाजपा नेताओं तथा पुलिस के बीच धक्का मुक्की शुरु हो गई. सभी नेता कर्मी रास्ते पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. परिस्थिति को काबू से बाहर जाता देख एसीपी अचिंत दास के नेतृत्व में सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने सभी आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया.
उत्तर बंगाल भाजपा संयोजक रथीन्द्र नाथ बोस के साथ प्रदेश भाजपा प्रवक्ता स्वयंतम बसु, भाजपा के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी, जिला सचिव कन्हैया पाठक,जिला प्रवक्ता अविनाश सिंह, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष माधवी मुखर्जी, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष कंचन देवनाथ, राज बसु, वार्ड पार्षद खुशबू मित्तल, पार्षद मालती राय, अजीत मिश्रा के साथ अन्य कई भाजपाइयों की गिरफ्तारी हुई है. बंद के दौरान शांति बनाये रखने के लिए सुबह से ही शहर के विभिन्न इलाकों में विशाल पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
भाजपा के उत्तर बंगाल संयोजक रथीन्द्र नाथ बोस ने बताया कि उत्तर दिनापुर जिले के इस्लामपुर के दाड़ीवीट हाई स्कूल में आंदोलन के दौरान दो छात्रों की जान चली गई थी. राज्य में इस प्रकार की घटना काफी निंदाजनक है. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद उनलोगों ने बाध्य होकर बुधवार को बंगाल बंद का आह्वान किया था.
श्री बोस के अनुसार बंद के दौरान किसी पर भी दबाव नहीं बनाया गया. बल्कि शहरवासियों द्वारा उन्हें काफी सहयोग मिला है. इस्लामपुर में बस जलाने की घटना पर श्री बोस ने अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए बताया कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा भाजपा को फंसाने की कोशिश की जा रही है. बंद के दौरान सिलीगुड़ी से 150 के आसपास बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. जिन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.
वही फूलबाड़ी के निकट अंबिकानगर में भाजपा कार्यालय को पुरी तरह से तोड़ दिया गया, भाजपा नेताओं ने इसका आरोप तृणमूल नेताओं पर लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें