बंद के विरोध में तृणमूल ने निकाली रैली
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी. भाजपा के 12 घंटा बंगाल बंद को विफल करने में तृणमूल कांग्रेस पूरे जोर से लगी थी. बंद के दौरान सिलीगुड़ी में कोई अप्रिय घटना नहीं होने के बाद भी हल्की फुल्की मारपीट की घटना घटी है. जबरन बंद करवाने को लेकर नगर निगम के 37 नंबर वार्ड तृणमूल पार्षद रंजनशील शर्मा […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी. भाजपा के 12 घंटा बंगाल बंद को विफल करने में तृणमूल कांग्रेस पूरे जोर से लगी थी. बंद के दौरान सिलीगुड़ी में कोई अप्रिय घटना नहीं होने के बाद भी हल्की फुल्की मारपीट की घटना घटी है. जबरन बंद करवाने को लेकर नगर निगम के 37 नंबर वार्ड तृणमूल पार्षद रंजनशील शर्मा पर घुघुमाली इलाके में एक भाजपा समर्थक के साथ मारपीट करने का आरोप लगा गया है.
बंद को विफल बनाने के लिए बुधवार को सिलीगुड़ी में दार्जिलिंग जिला युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से शहर में एक रैली निकाली गयी थी. रैली स्थानीय बाघाजतीन पार्क से निकलकर शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए सेवक रोड इलाके में जाकर समाप्त हुई. रैली के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस के नेता कर्मियों ने लोगों से बंद विफल बनाने के साथ ही जन जीवन को सामन्य रखने की अपील की
.रैली के अंत में दार्जिलिंग जिला तृणमूल युवा अध्यक्ष विकास सरकार ने बताया कि इस बंद से भाजपा बंगाल में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि लोगों ने इस बंद के खिलाफ जाकर जन जीवन को सामन्य रखने की कोशिश की है. जिसके लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद किया. वहीं दूसरी ओर बंद के दौरान सिलीगुड़ी का घुघुमाली इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. जहां 37 वार्ड पार्षद रंजनशील शर्मा ने उसी इलाके के एक भाजपा समर्थक सौरभ सरकार को पुलिस की उपस्थिति में पीट दिया.
वार्ड पार्षद का कहना है कि बंद के नाम पर भाजपा द्वारा इलाके में गुंडागर्दी की जा रही थी. सौरभ सरकार ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने पार्टी ऑफिस के सामने खड़ा था. तृणमूल कांग्रेस के कुछ लोग जबरन बंद दुकानों को खुलावाने की कोशिश कर रहे थे. बाधा दिये जाने पर पुलिस की उपस्थिति में वार्ड पार्षद रंजनशील शर्मा मारपीट करने लगे. उसके सिर पर चोटें आई है.
पुलिस मूकदर्शक बनकर सब देखती रही. रंजन शील शर्मा ने इन आरोपों को कोई महत्व नहीं देते हुए भाजपा पर बंद के नाम पर गुंडागर्दी करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि घुघुमाली इलाके में सौरभ सरकार तथा उसके अन्य साथी जबरन स्कूल बस को रोक कर उसमें से बच्चों को उतार रहे थे. इस दौरान रोकने पर वह तथा उसके साथी उनसे उलझ बैठे. सौरभ के नाम थाने में एक टोटो गाड़ी और पिकअप वैन में तोड़फोड़ की शिकायत दर्ज कराई गई है.