Advertisement
महिला ने खुद को लगायी आग, दो दुकानें भी जलीं
कालिम्पोंग : आत्मदाह कर जान देने का प्रयास करनेवाली 32 वर्षीय महिला रिहाना बेगम की स्थित गंभीर है. इस दौरान आग फैल गयी और दो दुकानें भी जल गयीं. घटना 13 माइल के आपबोटे इलाके की है. स्थानीय निवासी रोहित राई के घर में मोहमद सलीम एवं उनकी पत्नी रिहाना बेगम भाड़ा पर रहते थे. […]
कालिम्पोंग : आत्मदाह कर जान देने का प्रयास करनेवाली 32 वर्षीय महिला रिहाना बेगम की स्थित गंभीर है. इस दौरान आग फैल गयी और दो दुकानें भी जल गयीं. घटना 13 माइल के आपबोटे इलाके की है. स्थानीय निवासी रोहित राई के घर में मोहमद सलीम एवं उनकी पत्नी रिहाना बेगम भाड़ा पर रहते थे. एक कमरे में दोनों कपड़ा की दुकान चलते थे.
दूसरे कमरे में बीरबहादुर राई की एक छोटी सी दुकान थी. शुक्रवार सुबह रिहाना ने खुद पर मिट्टीतेल डालकर आग लगा ली. आसपास के लोगों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक वह 80 प्रतिशत जल चुकी थी. उसे तुरंत कालिम्पोंग जिला असपताल ले जाया गया. इस दौरान दोनों दुकानों में आग पकड़ने की खबर दमकल को दी गयी. एक दमकल गाड़ी ने आकर आग को काबू किया. रिहाना बेगम को मानसिक रूप से बीमार बताया गया है. उसे सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement