नकली शराब के साथ एक गिरफ्तार, भारी मात्रा में स्प्रिट और लेबल जब्त

सिलीगुड़ी : आबकारी विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर अभियान चलाकर शुक्रवार को एनजेपी के आईओसी संलग्न शहीद कॉलोनी इलाके में नकली शराब बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया. छापेमारी में कई लीटर देसी शराब के साथ स्प्रिट और नामी शराब कंपनी के नकली लेबल को बरामद किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2018 4:07 AM
सिलीगुड़ी : आबकारी विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर अभियान चलाकर शुक्रवार को एनजेपी के आईओसी संलग्न शहीद कॉलोनी इलाके में नकली शराब बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया. छापेमारी में कई लीटर देसी शराब के साथ स्प्रिट और नामी शराब कंपनी के नकली लेबल को बरामद किये गए. इस घटना में मिथुन पासवान नामक एक व्यक्ति की भी गिरफ्तारी हुई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनजेपी के शहीद कॉलोनी इलाके में एक नकली शराब का ठेका चलाने वाले गिरोह के पनपने की जानकारी मिली. जिसके बाद अधिकारियों ने शुक्रवार शाम को उस इलाके में अभियान चलाया. जहां से 170 लीटर स्प्रीट के साथ विभिन्न ब्रांडों के नकली शराब, लेबल व 864 फेक सरकारी होलोग्राम जब्त किये गये .
अधिकारियों का मानना है कि नामी कंपनी के लेबल तथा बोतलों की आड़ में नकली शराब को पैक कर उसे बेचा जा रहा था. आरोपी की मेडिकल जांच के बाद शनिवार को उसे जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version