दुर्गा पूजा से पहले गाजलडोबा परियोजना का उद्घाटन

सिलीगुड़ी : गाजलडोबा में बन रहे सबसे बड़े पर्यटन हब भोरेर आलो का काम समय पर पूरा कर लिया जाएगा. दुर्गा पूजा से पहले ही इसका उदघाटन हो जायेगा. परियोजना के तमाम काम की गति ठीक-ठाक चल रही है. यह बातें राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कही. शुक्रवार को विश्व पर्यटन दिवस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2018 4:08 AM
सिलीगुड़ी : गाजलडोबा में बन रहे सबसे बड़े पर्यटन हब भोरेर आलो का काम समय पर पूरा कर लिया जाएगा. दुर्गा पूजा से पहले ही इसका उदघाटन हो जायेगा. परियोजना के तमाम काम की गति ठीक-ठाक चल रही है. यह बातें राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कही. शुक्रवार को विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर मंत्री गौतम देव ने भोरेर आलो परियोजना का दौरा किया.
उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की. इसमें जलपाईगुड़ी की जिला अधिकारी शिल्पा गौरसरिया भी उपस्थित थीं. उन्होंने परियोजना स्थल का घूम-घूम कर जायजा लिया और कार्यों की प्रगति पर भी अधिकारियों के साथ बातचीत की. उन्होंने इस मौके पर परियोजना स्थल पर कई पेड़ भी लगाए. बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री देव ने कहा कि आज विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर राज्य पर्यटन मंत्रालय की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें चंदन नगर तथा विष्णुपुर में तीन दिवसीय पर्यटन उत्सव भी शामिल है.
श्री देव ने आगे कहा कि भोरेर आलो परियोजना के कार्यों में काफी तेजी आई है. निर्धारित समय के अंदर ही सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे. दुर्गा पूजा से पहले इसका उद्घाटन हो जायेगा. उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री के सपनों की परियोजना है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जब अपने अगले उत्तर बंगाल दौरे पर आयेंगी तब वह इसका उद्घाटन करेंगी. करीब 208 एकड़ जमीन में देश के सबसे बड़े पर्यटन हब का निर्माण हो रहा है. इससे पहले श्री देव आज विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर सुबह-सुबह न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचे.
यहां आने वाले यात्रियों का उन्होंने फूल देकर स्वागत किया. इनमें काफी संख्या में विदेशी पर्यटक भी शामिल थे. पर्यटकों को उत्तर बंगाल के विभिन्न पर्यटन स्थलों की जानकारी भी दी गई. स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के सदस्य भी विभिन्न पर्यटन स्थलों के प्ले कार्ड लेकर खड़े थे. शुक्रवार को विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर माटीगाड़ा के सिटी सेंटर में भी एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन भी मंत्री गौतम देव ने किया.

Next Article

Exit mobile version