चामूर्ची : भाजपा के हाथ से फिसली बानरहाटा-2 नंबर पंचायत

अब बोर्ड गठन करेगा राज्य में सत्तारूढ़ दल चामूर्ची : शनिवार को बानरहाट दो नंबर ग्राम पंचायत के तीन भाजपा पंचायत सदस्य जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती के हाथों से पार्टी का झंडा थामकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. यह जानकारी बानरहाट सांगठिनक ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष राजू गुरुंग ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2018 9:10 AM
अब बोर्ड गठन करेगा राज्य में सत्तारूढ़ दल
चामूर्ची : शनिवार को बानरहाट दो नंबर ग्राम पंचायत के तीन भाजपा पंचायत सदस्य जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती के हाथों से पार्टी का झंडा थामकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. यह जानकारी बानरहाट सांगठिनक ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष राजू गुरुंग ने दी. उन्होंने बताया कि बानरहाट-2 ग्राम पंचायत के डायना चाय बागान के दो भाजपा पंचायत सदस्य और जालापाड़ा से निर्वाचित एक भाजपा पंचायत सदस्य शंकर छेत्री तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये.
उन्होंने बताया कि अब इस ग्राम पंचायत में तृणमूल कांग्रेस के बोर्ड गठन का रास्ता साफ हो गया है. उल्लेखनीय है कि इस बार के पंचायत चुनाव में बानरहाट दो नंबर ग्राम पंचायत की 20 सीटों में से 12 सीटें भाजपा ने जीती थीं. आठ सीटें तृणमूल कांग्रेस के खाते में गयी थीं. लेकिन अब तीन भाजपा पंचायत सदस्यों के पाला बदलकर तृणमूल में शामिल हो जाने से तृणमूल कांग्रेस के पंचायत सदस्यों की संख्या 11 हो गयी है, जबकि भाजपा का संख्या बल नौ पर सिमटकर रह गया है.
राजू गुरुंग ने बताया कि राज्य की मां-माटी-मानुष की सरकार के विकास कार्यों को देखते हुए इन पंचायत सदस्यों ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जाहिर की और उन्हें शनिवार को अलीपुरद्वार जिला पार्टी कार्यालय में सौरभ चक्रवर्ती के हाथों तृणमूल पार्टी में शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version