पंडालों को इको फ्रेंडली बनाने की अपील
कूचबिहार : दुर्गापूजा करीब आ गयी है. दुर्गापूजा के दौरान शहर में किसी प्रकार की गड़बड़ी या अप्रिय घटना को रोकने व त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए प्रशासनिक बैठक आयोजित की गयी. कूचबिहार लैंसडाउन हॉल में आयोजित इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही तमाम दुर्गापूजा कमेटियों के सदस्यों ने […]
कूचबिहार : दुर्गापूजा करीब आ गयी है. दुर्गापूजा के दौरान शहर में किसी प्रकार की गड़बड़ी या अप्रिय घटना को रोकने व त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए प्रशासनिक बैठक आयोजित की गयी. कूचबिहार लैंसडाउन हॉल में आयोजित इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही तमाम दुर्गापूजा कमेटियों के सदस्यों ने हिस्सा लिया.
बैठक में सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटियों के सदस्यों को प्रशासन के दिशा-निर्देश के बारे में बताया गया. वहीं प्रशासन से पूजा कमेटी किस प्रकार से सहयोग चाहती है, इस बारे में भी चर्चा की गयी. कूचबिहार सदर महकमा शासक संजय पाल ने बताया कि इसबार के पूजा में सरकार ने ‘ग्रीन पूजा’ का नारा दिया है.
अर्थात पर्यावरण के लिए विनाशकारी प्लास्टिक सहित थर्मोकॉल पदार्थों की मनाही को पूजा पंडालों में प्रचार करना होगा. इन पूजा पंडालों को इको फ्रेंडली तरीके से स्थापित करने की पूजा कमेटियों से अपील की गयी. प्रशासन की ओर से बताया गया कि इन नियमों को मानने वाले पूजा कमेटियों को विशेष तौर पर पुरस्कृत किया जायेगा.