16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सिलीगुड़ी आयेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, गाजोलडोबा में पर्यटन हब का होगा उद्घाटन

सिलीगुड़ी : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर से तीन दिवसीय सफर पर उत्तर बंगाल दौरे पर आ रही हैं. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल बुधवार को कोलकाता से सिलीगुड़ी पहुंचेंगी. बागडोगरा एयरपोर्ट से वह सीधे गाजोलडोबा में रवाना हो जायेंगी, जहां वह पूर्वोत्तर भारत के सबसे […]

सिलीगुड़ी : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर से तीन दिवसीय सफर पर उत्तर बंगाल दौरे पर आ रही हैं. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल बुधवार को कोलकाता से सिलीगुड़ी पहुंचेंगी. बागडोगरा एयरपोर्ट से वह सीधे गाजोलडोबा में रवाना हो जायेंगी, जहां वह पूर्वोत्तर भारत के सबसे बड़े पर्यटन हब भोरेर आलो का उद्घाटन करेंगी.
इस पर्यटन हब का निर्माण गाजोलडोबा में करीब 208 एकड़ भूमि पर किया जा रहा है. हाल में ही विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा था कि भोरेर आलो परियोजना बनकर तैयार है और पूजा से पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका उद्घाटन करेंगी. इस बीच, प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बागडोगरा एयरपोर्ट से सीधे गाजोलडोबा पहुंचेंगी और बुधवार को यही रुकेंगी.
उसके अगले दिन बृहस्पतिवार को सुबह मुख्यमंत्री उत्तरकन्या पहुंचेंगी. वहां वह मीडियाकर्मियों के एक पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगी. उस दिन मुख्यमंत्री द्वारा उत्तरकन्या में ही प्रशासनिक बैठक किये जाने की भी संभावना है. हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है. मुख्यमंत्री अगले दिन शुक्रवार को कोलकाता के लिए रवाना हो जायेंगी. मुख्यमंत्री की इस आगमन को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. मंगलवार को उत्तरकन्या में विभिन्न पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें