पहाड़वासियों की आंखों में धूल झोंक रही केंद्र सरकार : थुलुंग
दार्जिलिंग : केन्द्रीय गृह मंत्रालय गोजमुमो विमल गुरुंग गुट के साथ बैठक करके आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पहाड़ की जनता की आंखों में धोल झोंकने की कोशिश कर रहा है. यह आरोप गोजमुमो विनय गुट ने लगाया है. स्थानीय पार्टी कार्यालय में गोजमुमो विनय गुट के दार्जिलिंग महकमा समिति अध्यक्ष सह केन्द्रीय कोर कमेटी […]
दार्जिलिंग : केन्द्रीय गृह मंत्रालय गोजमुमो विमल गुरुंग गुट के साथ बैठक करके आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पहाड़ की जनता की आंखों में धोल झोंकने की कोशिश कर रहा है. यह आरोप गोजमुमो विनय गुट ने लगाया है. स्थानीय पार्टी कार्यालय में गोजमुमो विनय गुट के दार्जिलिंग महकमा समिति अध्यक्ष सह केन्द्रीय कोर कमेटी सदस्य आलोककांत मणि थुलुंग ने कहा कि भाजपा गोरखाओं की पक्षधर नहीं है. अगर भाजपा गोरखाओं और दार्जिलिंगवासियों की शुभचिंतक होती तो 2017 के आंदोलन के दौरान इस तरह मुंह नहीं फेर लेती.
उन्होंने कहा कि उस दौरान 104 दिन पहाड़ बंद रहा और 13 आंदोलनकारी शहीद हुए, लेकिन भाजपा का कोई नेता पहाड़ की जनता को देखने नहीं आया. पहाड़ की जनता ने भाजपा की टिकट पर जिस सुरेन्द्र सिंह अहलुवालिया को सांसद बनाया, वह भी पूछने नहीं आये. इस्लामपुर में बीते दिनों दो युवाओं की मौत हुई तो भाजपा ने बंगाल बंद कराया और इस विषय को राष्ट्रपति तक पहुंचाया.
लेकिन गोरखाओं के लिए उसने ऐसा कुछ नहीं किया. इससे पता चलता है कि गोरखाओं के लिए भाजपा की नीयत क्या है. श्री थुलुंग ने कहा कि शुक्रवार को नयी दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में होने जा रही बैठक केवल 2019 के लोकसभा चुनावों में पहाड़ की जनता को धोखा देने के लिए है.