सिलीगुड़ी : अवैध लकड़ी जब्त करने निकले वन विभाग की टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया. यह घटना सिलीगुड़ी के निकट बेलाकोबा रेंज के मसकरीबाड़ी इलाके में घटी है. तस्करों के हमले में वन विभाग के दो कर्मचारी घायल हो गये हैं. इनको इलाज के लिए जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक पिकअप वैन में लकड़ी की अवैध तस्करी की जानकारी मिली थी.
उसके बाद ही दीपक राय प्रधान, अनंत कुमार राय तथा श्याम सरकार के नेतृत्व में वन विभाग की एक टीम पिकअप वैन को ट्रैक करने में लगी थी. डब्ल्यूबी 73 डी 6269 नंबर की पिकअप वैन जब पहुंची तो वन विभाग के कर्मचारियों ने उसको रोक लिया. उसकी तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में अवैध लकड़िया उसमें लदी पाई गई. गाड़ी के ड्राइवर और खलासी कोई उचित दस्तावेज नहीं दिखा सके.पिकअप वैन में और भी कुछ लोग सवार थे. वन विभाग के कर्मचारी अभी मामले की जांच कर ही रहे थे कि तभी पिकअप वैन में सवार लोगों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर दिया. जिसमें श्याम सरकार तथा दीपक राय नामक वनकर्मी घायल हो गए.उसके बाद सभी तस्कर फरार हो गए. तस्करों के इस हमले की जानकारी वन विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गई.
उसके बाद भारी संख्या में वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. तबतक हमला करने वाले तस्कर वहां से फरार हो गए थे . दोनों घायल वन विभाग के कर्मचारियों को इलाज के लिए जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वन विभाग ने इस सिलसिले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में मसकरीबाड़ी इलाके के एक टिंबर विक्रेता को गिरफ्तार किया गया है.
वन विभाग ने पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया है. वैन को क्रेन से टांग कर रेंज कार्यालय लाया गया. विभागीय सूत्रों ने आगे बताया कि हमला करने के बाद सभी तस्कर फरार हो गए.उनको पकड़ने की कोशिश की गई. लेकिन कामयाबी नहीं मिली. तस्कर आसपास के ही हो सकते हैं. पिकअप वैन के मालिक की तलाशी की जा रही है. मालिक का पता चलने के बाद ड्राइवर तथा खलासी का भी पता चल जाएगा. हमला करने वाले तस्करों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापामारी की जा रही है.