तृणमूल कांग्रेस के गुटीय संघर्ष की बलि चढ़ा एक और छात्र, रो-रो कर परिवार का बुरा हाल
दिनहाटा कॉलेज में हमले के शिकार निताई की मौत तृणमूल व उसके युवा संगठन में टकराव को माना जा रहा कारण जुलाई में कूचबिहार कॉलेज के छात्र की हुई थी हत्या दिनहाटा : कूचबिहार जिले में तृणमूल के गुटों के बीच लड़ाई में एक और छात्र की जान चली गयी है. तीन दिन तक जिंदगी […]
दिनहाटा कॉलेज में हमले के शिकार निताई की मौत
तृणमूल व उसके युवा संगठन में टकराव को माना जा रहा कारण
जुलाई में कूचबिहार कॉलेज के छात्र की हुई थी हत्या
दिनहाटा : कूचबिहार जिले में तृणमूल के गुटों के बीच लड़ाई में एक और छात्र की जान चली गयी है. तीन दिन तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद दिनहाटा कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र निताई दास ने दम तोड़ दिया है.
शनिवार की सुबह कूचबिहार के एक नर्सिंग होम में उसकी मौत हुई. इस घटना से दिनहाटा में कॉलेज के छात्र-छात्राओं में भय और शोक है. उल्लेखनीय है कि अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं जब कूचबिहार शहर में कूचबिहार कॉलेज के छात्र माजिद अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. दोनों ही घटनाओं के पीछे तृणमूल की गुटबाजी को जिम्मेदार बताया जा रहा है.
निताई पर हमला गुरुवार को दिनहाटा कॉलेज में घुसकर किया गया था. उसे लाठी और लोहे की रॉड से मारा गया था. पहले उसे दिनहाटा महकमा अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उसे कूचबिहार रेफर कर दिय गया था. शनिवार की सुबह कूचबिहार के नर्सिंग होम में निताई को मृत घोषित कर दिया गया.
यह खबर दिनहाटा पहुंचने के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी है. निताई पर हमले के आरोप में पुलिस ने बीते गुरुवार की रात को पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. इनका नाम आसिफ अली, मनीरुल खंदकार, देवाशिष राय, शशांक दास और बिल्टू कर्मकार है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को सात दिन की रिमांड पर लिया हुआ है. शुक्रवार को घटना के विरोध में दिनहाटा कॉलेज के विद्यार्थी सड़क पर उतरे.
रो-रो कर परिवार का बुरा हाल: मृत कॉलेज छात्र का घर दिनहाटा-2 ब्लॉक के बासंतीरहाट इलाके के कोयालीदह गांव में है. उसके पिता हेमंद दास, मां कदम बाला दास और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो करके बुरा हाल है. पिता हेमंत दास ने कहा कि उसके बेटों को हत्यारों को कड़ी सजा दी जाये और उन्हें भी इसी तरह मारा जाये.
उल्लेखनीय है कूचबिहार कॉलेज के छात्र तथा तृणमूल छात्र परिषद के नेता माजिद अंसारी को गत 13 जुलाई को कूचबिहार शहर की एक व्यस्त सड़क पर दिनदहाड़े गोली मार दी गयी थी. कई दिनों तक सिलीगुड़ी के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के बाद उसकी मौत हो गयी थी. इस मामले में गिरफ्तार हुए सभी आरोपियों का तृणमूल से जुड़ाव सामने आया था. इस मामले में तृणमूल की कूचबिहार जिला कोर कमिटी के सदस्य मुन्ना खान की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. दिनहाटा की घटना को भी इसी तरह की माना जा रहा है.
आरोप है कि निताई की हत्या तृणमूल पार्टी और उसके युवा संगठन के बीच टकराव का नतीजा है. हालांकि तृणमूल का कोई नेता इस पर मुंह खोलने को तैयार नहीं है. मृत छात्र निताई दास तृणमूल युवा कांग्रेस के दिनहाटा शहर ब्लॉक अध्यक्ष अजय राय का करीबी बताया जाता है. वहीं आरोपी तृणमूल के मातृ संगठन के समर्थक बताये जाते हैं.