इस्लामपुर गोलीकांड का विरोध, वाम दलों ने निकाली रैली
सिलीगुड़ी : इस्लामपुर गोलीकांड के खिलाफ वाम पार्टियों ने रविवार की शाम सिलीगुड़ी में एक रैली का आयोजन किया. बाघाजतीन पार्क से निकली रैली ने हिलकार्ट रोड से होकर शहर की परिक्रमा की. रैली का नेतृत्व कर रहे सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर सह माकपा विधायक अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि शुरुआत से ही तृणमूल […]
सिलीगुड़ी : इस्लामपुर गोलीकांड के खिलाफ वाम पार्टियों ने रविवार की शाम सिलीगुड़ी में एक रैली का आयोजन किया. बाघाजतीन पार्क से निकली रैली ने हिलकार्ट रोड से होकर शहर की परिक्रमा की.
रैली का नेतृत्व कर रहे सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर सह माकपा विधायक अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि शुरुआत से ही तृणमूल सरकार सिलीगुड़ी नगर निगम के खिलाफ आर्थिक असहयोग कर रही है.
राज्य सरकार की यही नीति सिलीगुड़ी महकमा परिषद के माकपा बोर्ड के साथ भी है. चूंकि ये दोनों बोर्ड माकपा के कब्जे में हैं, इसलिए राज्य सरकार ने इन्हें आर्थिक संकट में डाल रखा है. इसके खिलाफ माकपा की राज्य करमिटी ने कोलकाता स्थित नगर विकास मंत्रालय का घेराव करने का निर्णय लिया है.
इसके अतिरिक्त इस्लामपुर में जिस तरह दो युवाओं की नृशंस हत्या की गयी, उसके खिलाफ पूरे राज्य में आंदोलन किया जा रहा है. सोमवार को इस्लामपुर में भी माकपा की ओर से विशाल रैली का आयोजन किया गया है.