चुप रहनेवालों का निर्णय ही अंतिम : अजय

दार्जिलिंग : शहर के पवन रोड स्थित सार्वजनिक भवन में रविवार को गोरामुमो के दार्जिलिंग ब्रांच कमेटी की एक महत्वपूर्ण सभा आयोजित की गयी. सभा गोरामुमो नेता अजय एडवर्ड ने कहा कि आगामी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में चुपचाप बैठने वाले लोगों का निर्णय ही अंतिम निर्णय होगा. 2019 में होने वाले लोकसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2018 12:59 AM

दार्जिलिंग : शहर के पवन रोड स्थित सार्वजनिक भवन में रविवार को गोरामुमो के दार्जिलिंग ब्रांच कमेटी की एक महत्वपूर्ण सभा आयोजित की गयी. सभा गोरामुमो नेता अजय एडवर्ड ने कहा कि आगामी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में चुपचाप बैठने वाले लोगों का निर्णय ही अंतिम निर्णय होगा. 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में चुपचाप बैठने वाले जो 80 प्रतिशत लोग हैं, उसकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगा.

गोरामुमो को इन चुप बैठे हुये लोगों का मन जीतने के लिये काफी काम करना होगा. एडवर्ड ने गोजमुमो के विनय गुट का नाम लिये बगैर सीधा कहा हमलोग अन्य राजनीतिक दलों के नेतृत्वगणों की तरह नहीं है. हमलोग अपने हिसाब ने स्वतंत्र रूप से कोई भी काम कर सकते हैं. इसलिये आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में पहाड़ का नंबर वन राजनीतिक दल बनने के लिये काम करना होगा. .

गोरामुमो सत्य पर विश्वास करने वाला दल है. गोरामुमो के वरिष्ठ नेता एंव लेखक भीम सुब्बा की अध्यक्षता में संपन्न हुई सभा में पूर्व पार्षद नेत्र ठकुरी, चुरामणी खडका, एमजी सुब्बा, किशोर गुरूग आदि भी उपस्थित रहे. सभा के शुभारम्भ में गोरामुमो के नेतृत्वगणों ने पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष सुवास घीसिंग की तस्वीर पर दीप जलाकर खादा अर्पित किया.

सभा में दार्जिलिंग ब्रांच कमिटी को मजबूत बनाने के लिये कार्यकारी कमिटी का गठन किया गया है. दार्जिलिंग ब्रांच कमिटी अन्तर्गत 13 समष्टि हैं. इन समष्टियों से पार्टी की तरफ से दो और गोरानामो ने एक करके कुल तीन-तीन लोगों को लेकर कुल 90 सदस्यीय कमिटी का गठन किया है. इस कमिटी में किसी को भी पदभार नहीं दिया गया है. सबको एक सम्मान रखा गया है. सभा में पूरण राई को ब्रांच कमिटी के कार्यालय सचिव का पदभार सौपा गया है. कार्यलय सचिव का काम ब्रांच कमिटी की बैठक बुलाना और कार्यालय के कामकाज को देखना है.

Next Article

Exit mobile version