18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत छात्र के परिजनों पर केस वापस लेने का बढ़ रहा दबाव, गुस्साए ग्रामीणों ने की सड़क जाम

दिनहाटा : मृत छात्र के घर पहुंचकर केस वापस लेने के लिए परिवार के सदस्यों पर दबाव डालने का आरोप दिनहाटा के तृणमूल विधायक उदयन गुहा पर लगा है. मामले को लेकर दोनों पक्षों में बातचीत के दौरान विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने दिनहाटा-बलरामपुर रोड को जाम कर दिया. […]

दिनहाटा : मृत छात्र के घर पहुंचकर केस वापस लेने के लिए परिवार के सदस्यों पर दबाव डालने का आरोप दिनहाटा के तृणमूल विधायक उदयन गुहा पर लगा है. मामले को लेकर दोनों पक्षों में बातचीत के दौरान विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने दिनहाटा-बलरामपुर रोड को जाम कर दिया. बाद में पुलिस के आश्वासन से स्थिति सामान्य हो पाया.
जानकारी के अनुसार सोमवार को उदयन गुहा दिनहाट 1 नंबर ब्लॉक के पुंटीमारी 1 नंबर ग्राम पंचायत इलाके के कोवालीदह गांव में मृत छात्र निताई दास के घर पहुंचे. उनके साथ प्रभात बर्मन सहित तृणमूल के कई स्थानीय नेता भी उपस्थित थे. आरोप है कि तृणमूल नेता ने मृत छात्र के परिवार के साथ बातचीत के दौरान उदयन गुहा के समर्थकों पर किया गया मामला वापस लेने के लिए दबाव डाला.
इसपर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना से ग्रामीण काफी नाराज हो गये. गुस्साए ग्रामीणों ने दिनहाटा-बलरामपुर रोड जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से जाम हटा लिया गया. विधायक ने फोन पर बातचीत में बताया की धारा 302 का मामला दर्ज किया गया है. यह केस चाहे भी तो रद्द नहीं हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि दोषियों की सजा के बारे में परिवार को आश्वस्त किया है. वहां गलत राजनीति चल रही है.
वहीं मृत छात्र के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि घर पर श्राद्ध नियम चलने के दौरान उदयन गुहा अपने दलबल के साथ बाइक लेकर पहुंचे. निताई की जिनलोगों ने पिटाई की है, उनलोगों के उपर से केस वापस लेने के लिए दबाव डालने लगे. इसपर राजी नहीं होने को लेकर विवाद छिड़ गया. मृतक के बड़े भाई गौरांग दास ने बताया कि उदयन गुहा के करीबियों ने उसके भाई की हत्या की है. वे हमेशा उदयन गुहा के साथ रहते थे. उनपर से केस वापस लेने की धमकी दी गयी है. लेकिन वह दोषियों की कड़ी सजा चाहते है.
उल्लेखनीय है कि 4 अक्टूबर को दिनहाटा कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र निताई दास को कुछ बदमाशों ने लाठी व लोहे के रॉड से पिटाई की. घायलावास्था में इलाज के दौरान 6 अक्टूबर को उस छात्र की मौत हो गयी. घटना में तृणमूल छात्र परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष सब्बीर साहा चौधरी, दिनहाटा नगरपालिका पार्षद सहित 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें