बागडोगरा: सड़क दुर्घटना के बाद गरमाया माहौल चाय श्रमिकों का भड़का गुस्सा हाइवे किया जाम
बागडोगरा : एक सड़क दुर्घटना को लेकर सोमवार को बागडोगरा कॉलेज इलाके का माहौल गरमा गया. सैकड़ों की संख्या में चाय श्रमिक कॉलेज के सामने हाईवे पर जमा हो गए और सड़क जाम कर दिया. काफी देर तक वाहनों की आवाजाही बाधित रही. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे इस्लामपुर से आ […]
बागडोगरा : एक सड़क दुर्घटना को लेकर सोमवार को बागडोगरा कॉलेज इलाके का माहौल गरमा गया. सैकड़ों की संख्या में चाय श्रमिक कॉलेज के सामने हाईवे पर जमा हो गए और सड़क जाम कर दिया. काफी देर तक वाहनों की आवाजाही बाधित रही. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे इस्लामपुर से आ रही उत्तरबंग राष्ट्रीय परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) की एक बस सिलीगुड़ी जाते वक्त कॉलेज इलाके में सड़क के किनारे रूकी.
तभी अचानक पीछे से आ रही एक पिकअप वैन बस से टकरा गयी. उसके पीछे एक और पिकअप वैन टकरा गयी. इस तरह से कहें तो एक पर एक तीन गाड़ियां टकरायी. गनीमत यह रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुयी. हांलाकि पिकअप वैन में सवार कुछ चाय श्रमिक घायल हो गये. चाय श्रमिकों का आरोप है कि बस के चालक ने अचानक गाड़ी रोक दी. जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई है.
चाय श्रमिक काफी भड़के हुए थे. बस का ड्राइवर किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागने में सफल रहा. जब यह दुर्घटना हुई इसकी जानकारी पास के चाय बागानों में भी फैल गई. उसके बाद काफी संख्या में चाय श्रमिक जमा हो गए और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इस सड़क दुर्घटना में 3 चाय श्रमिक घायल हो गए हैं.
उन्हें इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची तथा चाय श्रमिकों को समझा बुझा कर सड़क जाम खत्म कराया. इस सिलसिले में बागडोगरा थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बस तथा पिकअप वैन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.