Loading election data...

बालुरघाट : भाजपा ने रुकवाया सेतु का निर्माण

बालुरघाट : सेतु निर्माण निम्न स्तरीय होने का आरोप लगाकर भाजपा के स्थानीय नेताओं ने काम रुकवा दिया. सोमवार को बालुरघाट शहर के ब्रिजकाली सेतु की मरम्मत को लेकर लगाये गये इस आरोप के बाद जटिलता दिखायी दे रही है. उल्लेखनीय है कि हालिया कोलकाता के माझेरहाट सेतु कांड के बाद दक्षिण दिनाजपुर जिले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2018 1:27 AM
बालुरघाट : सेतु निर्माण निम्न स्तरीय होने का आरोप लगाकर भाजपा के स्थानीय नेताओं ने काम रुकवा दिया. सोमवार को बालुरघाट शहर के ब्रिजकाली सेतु की मरम्मत को लेकर लगाये गये इस आरोप के बाद जटिलता दिखायी दे रही है. उल्लेखनीय है कि हालिया कोलकाता के माझेरहाट सेतु कांड के बाद दक्षिण दिनाजपुर जिले के पुलों की जमीनी हकीकत की जांच करने को निर्देश दिये गये हैं.
वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 512 पर जिला प्रशासन के पक्ष से ब्रिजकाली सेतु की मरम्मत का काम पहले ही शुरु हो गया था. वहीं, भाजपा नेतृत्व ने सेतु के अधिकृत ठेकेदार एजेंसी पर निम्न स्तरीय सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया है. शिकायत मिलने के बाद आज शाम को भाजपा की बालुरघाट नगर मंडल कमेटी के पक्ष से एक प्रतिनिधिदल ने ब्रिजकाली सेतु का जायजा लिया.
दल ने ठेकेदार संस्था से जब काम का शिड्यूल मांगा तो उन्होंने उसे दिखाने में असमर्थता जाहिर की. उसके बाद ही काम में लापरवाही का आरोप लगाकर भाजपा नेताओं ने सेतु का काम रुकवा दिया. भाजपा के नगर मंडल कमेटी के अध्यक्ष मिठु मंडल ने बताया कि मोबाइल फोन पर काम का फोटो देखने पर पता चल रहा है कि सेतु की मरम्मत में 20 एमएम की जगह 16 एमएम रॉड का उपयोग किया जा रहा है. इसके अलावा बालू और अन्य निर्माण सामग्री भी घटिया स्तर की हैं. आंदोलनकारियों ने साफ तौर पर कह दिया है कि शिड्यूल का अनुपालन नहीं करने पर काम करने नहीं दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version