13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 प्रतिशत बोनस से श्रमिकों को होगा नुकसान: डीटीडीपीएलयू

दार्जिलिंग : चाय श्रमिकों के पूजा बोनस को लेकर ज्वाइंट फोरम नेतृत्व बुधवार को जीटीए के कार्यवाहक चेयरमैन विनय तमांग के साथ जल्द भेंट करेंगे. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के चाय बागानों में कार्यरत चाय श्रमिकों का पूजा बोनस 15 प्रतिशत की दर से तय होने पर खफा हिल ज्वाइंट फोरम 104 दिनों के पहाड़ बन्द […]

दार्जिलिंग : चाय श्रमिकों के पूजा बोनस को लेकर ज्वाइंट फोरम नेतृत्व बुधवार को जीटीए के कार्यवाहक चेयरमैन विनय तमांग के साथ जल्द भेंट करेंगे. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के चाय बागानों में कार्यरत चाय श्रमिकों का पूजा बोनस 15 प्रतिशत की दर से तय होने पर खफा हिल ज्वाइंट फोरम 104 दिनों के पहाड़ बन्द के दौरान हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की मांग कर रहा है.
दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के चाय बागानों में कार्यरत चाय श्रमिकों को पूजा बोनस 20 प्रतिशत की दर से देने की मांग पहाड़ के सभी राजनीतिक दलों ने की है. इस मांग को लेकर ज्वाइंट फोरम से लेकर गोजमुमो के श्रमिक संगठन दार्जिलिंग-तराई-डुवार्स प्लान्टेशन लेबर यूनियन (डीटीडीपीएलयू) ने गेट मीटिंग जैसे कार्य किये थे और पूजा बोनस पर शीघ्र बैठक बुलाने की मांग भी की थी.
इसके तहत पिछले तीन अक्टूबर को कोलकाता में मालिक पक्ष की ओर से पूजा बोनस को लेकर बैठक बुलायी गयी थी. बैठक पहले दिन असफल रही, लेकिन दूसरे दिन 4 अक्टूबर को बैठक में 15 प्रतिशत की दर से पूजा बोनस के दस्तावेज पर समझौता हुआ था. उक्त समझौतापत्र में ज्वाइंट फोरम के प्रतिनिधि के हस्ताक्षर नहीं किये जाने का दावा फोरम के नेता कर रहे हैं.
ज्वाइंट फोरम का मानना है विगत 2017 के 104 दिनी पहाड़ बन्द के कारण ही पूजा बोनस की बैठक में बार-बार उसी बन्दी का हवाला दिया जा रहा था. ज्वाइंट फोरम का मानना है कि मालिक पक्ष से 20 प्रतिशत की दर से पूजा बोनस देने पर श्रमिकों के पास 104 बन्द की कटौती करने पर कम से कम दशहरा और दीपावाली मनाने के लायक रुपए होते थे. लेकिन 15 प्रतिशत बोनस में 104 दिन बन्द की कटौती किये जाने पर ज्यादा से ज्यादा 4500 रुपये मिलेंगे.
उल्लेखनीय है कि 2017 के 104 दिनी बन्द ने श्रमिकों की आर्थिक अवस्था को काफी कमजोर कर दिया है. इसलिए ज्वाइंट फोरम ने 104 में श्रमिकों के नुकसान की भरपाई के लिये ज्वाइंट फोरम राज्य सरकार और जीटीए पर दबाव बना रही है. इन सारे विषयों पर बीते सोमवार को स्थानीय माकपा कार्यालय में ज्वाइंट फोरम की बैठक हुई थी जिसमें जीटीए वीओए चेयरमैन के साथ भेंटवार्ता करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत कल सोमवार को ही ज्वाइंट फोरम ने भेंटवार्ता के लिये पत्रचार भी किया था. उसी के आधार पर बुधवार को जीटीए सचिवालय लालकोठी में ज्वाइंट फोरम का प्रतिनिधिमंडल चेयरमैन विनय तामंग के साथ भेंट करेगा. यह जानकारी ज्वाइंट फोरम सूत्र ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें