दार्जिलिंग में मां दुर्गा की आराधना शुरू, पहले दिन विनय तमांग ने लिया पूजा कार्यक्रम में हिस्सा
दार्जिलिंग : गोजमुमो के दार्जिलिंग टाउन कमेटी की ओर से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चौरस्ता के ड्रैगन पार्क में माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा का आयोजन किया गया है. बुधवार को जीटीए चेयरमैन व गोजमुमो नेता विनय तमांग ने पहले दिन पहुंचकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की. जानकारी के अनुसार पहले दिन के […]
दार्जिलिंग : गोजमुमो के दार्जिलिंग टाउन कमेटी की ओर से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चौरस्ता के ड्रैगन पार्क में माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा का आयोजन किया गया है. बुधवार को जीटीए चेयरमैन व गोजमुमो नेता विनय तमांग ने पहले दिन पहुंचकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की. जानकारी के अनुसार पहले दिन के पूजा में आयोजक कमेटी ने जीटीए चेयरमैन व मोर्चा नेता विनय तमांग को आमंत्रित किया था, जिसके बाद उन्होंने पूजा में हिस्सा लिया. पुरोहितों के द्वारा पूजा-पाठ और माता की प्रतिमा स्थापित किये जाने के बाद विनय तमांग ने श्रद्धा भक्ति के साथ माता भगवती का पूजन किया.
करीब एक घंटा चले पूजा कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये तमांग ने कहा कि पिछले साल 2017 में पहाड़ की राजनीतिक के कारण मां दुर्गा का पूजा आयोजित नहीं हो पाया था. परंतु अभी पहाड़ में शांति श्रृंखला कायम है. इसलिये मोर्चा दार्जिलिंग टाउन कामेटी ने बुधवार से माता का आराधना शुरू किया है. उन्होने कहा कि माता दुर्गा से कामना करता हूं कि पहाड़ की शांति श्रृखंला बनी रहे. एक प्रश्न के जवाब में तमांग ने कहा कि अभी पूजा का मौसम होने के कारण यहां पर देश-विदेश से लोग घूमने के लिये आये हुये हैं.
पर्यटकों ने पहाड़ के हरे-भरे जंगलों और स्वच्छ जलवायु का रसपान करने के साथ-साथ माता दुर्गा के पूजन का लाभ भी उठायेंगे. दार्जिलिंग के देवी मंदिरों में माता दुर्गा का पूजा अर्चना शुरू हो गया है. इधर कोलकता से दार्जिलिंग घूमने आये शान्तुनी बनर्जी ने कहा कि वे प्रत्येक साल दार्जिलिंग आते हैं. उनके अनुसार पहाड़ की जलवायु और हरे भरे जंगल उन्हें बहुत अच्छे लगते हैं. पूजा के बारे में पूछे जाने पर श्री बनर्जी ने कहा कि मां का भक्त हूं. प्रतिदिन मां की पूजा करता हूं. माता की पूजा-अर्चना पहाड़ में होने के कारण मुझे रोज दर्शन करने का मौका मिलेगा.
इसी तरह से हावड़ा के पहुंचे सुदीप राय ने कहा कि मैं बचपन में ही दार्जिलिंग घूमने आया था. काफी साल बाद दार्जिलिंग आने के कारण मुझे अजीब-अजीब लग रहा है. परंतु मुझे यहां के लोग और स्वच्छ जलवायु का अहसास से कोलकता लौटकर जाने का मन नहीं हो रहा है. पूजा के बारे में पूछे जाने पर राय ने कहा कि मै तो माता का भक्त हूं. पूजा के समय माता का दर्शन करना तो मेरा सौभाग्य है.