19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज भी आकर्षण का केंद्र है चामुर्ची बाजार की दुर्गापूजा

चामुर्ची : मां दुर्गा की प्रतिमा के आकर्षण की चर्चा इस क्षेत्र में अगर है तो वह चामुर्ची बाजार सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की प्रतिमा जो हर साल श्रद्धालुओं की पसंद है. चामुर्ची बाजार की मां दुर्गा की प्रतिमा हर साल दर्शकों को लुभाने वाली होती है. यहां की प्रतिमा की खूबसूरती की चर्चा हर […]

चामुर्ची : मां दुर्गा की प्रतिमा के आकर्षण की चर्चा इस क्षेत्र में अगर है तो वह चामुर्ची बाजार सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की प्रतिमा जो हर साल श्रद्धालुओं की पसंद है. चामुर्ची बाजार की मां दुर्गा की प्रतिमा हर साल दर्शकों को लुभाने वाली होती है. यहां की प्रतिमा की खूबसूरती की चर्चा हर ओर रहती है. गत एक महीने से मुर्शीदाबाद के मूर्तिकार राजकुमार दा अपनी कारीगरी को रूप देने में जुट गये हैं.
अभी प्रतिमा को निखारने के काम में राजकुमार दा रात-दिन लगे हुए हैं. चामुर्ची बाजार सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी आधुनिक और नये अंदाज में पंडाल बनाने के लिये मशहूर है जो दर्शकों को अपनी ओर खींचता है. वहीं प्रतिमा की चर्चा तो अभी से ही चारों ओर है. चामुर्ची बाजार की दुर्गा पूजा कमेटी भाईचारे एवं सद्भावना को बरकरार रखते हुए हर समुदाय व धर्म के लोगों को लेकर कमेटी गठित करती है एवं यहां पूरी सादगी के साथ तीन दिनों तक पूजा अनुष्ठान का आयोजन होता है.
दुर्गा पूजा कमेटी के बुरन साहा, करमजीत गुप्ता, अनुज थापा, अतुल विश्वकर्मा, राहुल साह बताते हैं कि यह दुर्गा पूजा हमारे पूर्वजों की धरोहर है. हमारे पूर्वजों ने इसकी शुरुआत की थी जिसे आज भी हमलोग भाईचारे व एकता का प्रतीक मानकर निभाते आ रहे हैं. इस बार प्रतिमा बनाने में ही बजट एक लाख रुपए का है. इसके अलावा पंडाल इत्यादि एवं दर्शकों की सुविधा की विशेष व्यवस्था की जायेगी.
इस दौरान तीन दिनों तक यहां भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. आगामी षष्ठी तिथि को मूर्ति का अनावरण किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि चामुर्ची बाजार सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की यह विशेष खासियत है कि हर साल हाट-बाजार में दुकानदारों को खिचड़ी (महाप्रसाद) का वितरण किया जाता है जिसके कारण दुकानदार खुले दिल से चंदा देते हैं. इस दुर्गा पूजा के दर्शन के लिये पड़ोसी देश भूटान से भी दर्शनार्थी आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें