कोलकाता : ऐप आधारित बस सेवा और रेस्तरां ऑन ह्वील की शुरुआत
महानगर को सौगात. परिवहन मंत्री ने दिखायी हरी झंडी कोलकाता : महानगर के लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए शनिवार को परिवहन विभाग की ओर से दो नई परिसेवाओं का उद्घाटन किया गया. राज्य सरकार ने यातायात संबंधी समस्या का समाधान करने के लिए महानगर में ऐप आधारित बस सेवा की शुरुआत की. […]
महानगर को सौगात. परिवहन मंत्री ने दिखायी हरी झंडी
कोलकाता : महानगर के लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए शनिवार को परिवहन विभाग की ओर से दो नई परिसेवाओं का उद्घाटन किया गया. राज्य सरकार ने यातायात संबंधी समस्या का समाधान करने के लिए महानगर में ऐप आधारित बस सेवा की शुरुआत की. राज्य सरकार ने हेक्साराइड व शटल नामक दो कंपनियों को ऐप के माध्यम से बस सेवा शुरू करने का दायित्व सौंपा है.
शनिवार को राज्य के परिवहन व पर्यावरण मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर इन बसों को रवाना किया. इस मौके पर परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि रविवार से 35 बसें विभिन्न रूटों पर ऐप के आधार पर बस सेवाएं प्रदान करेंगी और दीपावली तक इसकी संख्या बढ़ा कर 84 कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि माझेरहाट ब्रिज गिरने के बाद से बेहला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुआ है, इसलिए अधिकांश बसें हरिदेवपुर, बेहला, तारातला, जोका क्षेत्र में चलाए जायेंगे.
वहीं, रेस्तरां ऑन ह्वील के संबंध में उन्होंने कहा कि देश में कोलकाता ही एक मात्र शहर है, जहां ट्राम सेवा उपलब्ध है. ट्राम महानगर की हेरिटेज है और इसकी लोकप्रियता बरकरार रखने के लिए ट्राम पर रेस्तरां खोला गया है, जिसका दायित्व द विक्टोरिया को सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्राम में सिर्फ माइक्रो ओवन पर ही भोजन बनाए जायेंगे.
साथ ही वहां बननेवाले भोजन की क्वालिटी पर भी लगातार रखी जायेगी, ताकि लोगों को बेहतर क्वालिटी का भोजन मिल सके. उन्होंने बताया कि फिलहाल यह रेस्तरां ऑन ह्वील्स (ट्राम) शहीद मीनार से खिदिरपुर के बीच चलाई जायेगी और इसमें लंच व डीनर की व्यवस्था होगी.
इस मौके पर परिवहन विभाग के प्रधान सचिव बीपी गोपालिका, कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार, कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त विनीत गोयल, परिवहन विभाग के सचिव नारायण स्वरुप निगम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.