11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : दुर्गोत्सव में चोर-उचक्कों की बल्ले-बल्ले

सिलीगुड़ी : दुर्गोत्सव के दौरान सिलीगुड़ी शहर में कोई बड़ी घटना नहीं घटी, लेकिन चोर उचक्कों की बल्ले-बल्ले रही. दुर्गोत्सव के बीते पांच दिनों में चोरी व छिनताई की कई घटनाएं सामने आयी हैं. दर्ज मामलों से पुलिस भी परेशान है. इसी सिलसिले में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बीते पांच दिनों में साढ़े तीन सौ […]

सिलीगुड़ी : दुर्गोत्सव के दौरान सिलीगुड़ी शहर में कोई बड़ी घटना नहीं घटी, लेकिन चोर उचक्कों की बल्ले-बल्ले रही. दुर्गोत्सव के बीते पांच दिनों में चोरी व छिनताई की कई घटनाएं सामने आयी हैं. दर्ज मामलों से पुलिस भी परेशान है.
इसी सिलसिले में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बीते पांच दिनों में साढ़े तीन सौ से अधिक लोगों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर ट्राफिक व्यवस्था व नियमों पर सख्ती बरतने वाली सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की ट्राफिक विभाग ने शहरवासियों पर रियायत बरती है. ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवायी करने से अधिक ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने पर जोर दिया गया.
इस बार सिलीगुड़ी में अधिकांश पूजा पंडालो का उद्घाटन नवरात्र के चौथे व पांचवे दिन ही हो गया. फलस्वरूप पूजा पंडालो में दर्शनार्थियों की भीड़ भी उसी दिन से उमड़ने लगी. पूजा पंडालों में भीड़-भाड़ का चोर-उचक्कों ने जम कर फायदा उठाया.
दुर्गोत्सव के सप्तमी के दिन एक वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन छिनताई का मामला शहर के गुरूंग बस्ती इलाके में सामने आया. छिनताई हुए चेन की कीमत 50 हजार रूपये के करीब है. अपने परिवार के साथ पूजा घूमने निकली महिला के गले से कब चेन उड़ा लिया, उन्हें पता भी नहीं चला. उन्होंने प्रधान नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. दुर्गोत्सव की सबसे बड़ी वारदात सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत शक्तिगढ़ इलाके में घटी है. नवरात्र के दसवीं की रात शक्तिगढ़ निवासी एक वकील के घर में चोरों ने हाथ साफ किया.
घर में किसी के नहीं होने का फायदा उठाकर चोरों ने स्क्रू ड्राइवर व अन्य औजारों की मदद से घर का ताला खोलकर प्रवेश किया. फिर उन्हीं औजारों की सहायता से दराज खोला और उसमे रखी नगदी व सोने का गहना लेकर चंपत हो गये. बल्कि चोरों ने भी देवी यात्रा के दिन मालामाल होने का लुफ्त भी उठाया. फरार होने के पहले चोरों ने घर में शराब व कबाब का आनंद लिया. शुक्रवार की देररात घर वापस लौटने पर वकील बाबू सहित उनका परिवार दंग रह गया. फौरन घटना की जानकारी न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस को दी गयी.
शनिवार को पीड़ित परिवार ने वारदात की शिकायत न्यू जलपाईगुड़ी थाने में दर्ज करायी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने 3 भरी सोने के गहना, कुछ नगदी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
वहीं दूसरी ओर देवी विसर्जन देखने महानंदा लाल मोहन मौलिक निरंजन घाट पहुंची एक व्यस्क महिला के गले का चेन बदमाशों ने उड़ा लिया. गले का चेन गायब होने के बाद महिला अनिता बनर्जी घाट पर ही बिलखने लगी. विसर्जन घाट पर सुरक्षा पर तैनात पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों ने महिला को संभाला व उसकी शिकायत सुनी.
महिला ने सिलीगुड़ी थाने में चेन छिनताई की प्राथमिकी दर्ज करायी है. छिनताई के साथ पूजा परिक्रमा को निकली युवतियों व महिलाओं के साथ छेड़छाड़, बदमासी, शराब पीकर हुड़दंग मचाने की कई घटनाएं सामने आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें