बंगाल : धूपगुड़ी में निर्भया कांड जैसी घटना, विवाहिता के साथ गैंगरेप
जलपाईगुड़ी: अबकी जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी में निर्भया कांड जैसी घटना घटी है. यहां एक महिला के साथ गैंगरेप के बाद उसके यौनांग में बदमाशों ने लोहे का रॉड घुसा दिया. बुरी तरह से घायल उस महिला को इलाज के लिए धूपगुड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद से धूपगुड़ी के […]
जलपाईगुड़ी: अबकी जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी में निर्भया कांड जैसी घटना घटी है. यहां एक महिला के साथ गैंगरेप के बाद उसके यौनांग में बदमाशों ने लोहे का रॉड घुसा दिया. बुरी तरह से घायल उस महिला को इलाज के लिए धूपगुड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद से धूपगुड़ी के ठाकुरपाठ इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इलाज के लिए पीड़िता को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में तीन आरोपियों की पहचान भी कर ली गयी है. जिसमें से एक आरोपी पीड़ित महिला का भतीजा है. पीड़िता के पति ने अपने भतीजे रतन मुंडा के साथ-साथ परिमल राय एवं संतोष राय के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज करायी है.
पीड़िता के पति का कहना है कि जमीन विवाद के कारण उसके भतीजे ने ही इस जघन्य घटना को अंजाम दिया है. आरोपी तीनों लोग उसके घर आये तथा पत्नी को जोर-जबरदस्ती उठाकर नदी किनारे ले गये. वहीं इस जघन्य घटना को अंजाम देकर तीनों फरार हो गये. पीड़ित महिला को घायल अवस्था में नदी किनारे से ही बरामद किया गया है.
इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. तीनों आरोपी फरार हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तेंडुप शेरपा का कहना है कि एक महिला के साथ गैंगरेप के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. तीनों आरोपी फिलहाल फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.
इसबीच, जिला पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती तथा धुपगुड़ी की तृणमूल विधायक मिताली राय ने जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल जाकर पीड़िता से मुलाकात की. विधायक ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल की व्यवस्था की जाएगी. ताकि पीड़िता को तत्काल इंसाफ मिल सके.
जबकि पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ धारा 326, 307 तथा 376डी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा धुपगुड़ी थाना के आइसी को लेकर एक जांच कमेटी का भी गठन किया गया है.