profilePicture

प्यार में खाया धोखा, हताश प्रेमी ने की आत्महत्या

सिलीगुड़ी : प्यार में धोखा मिलने के बाद 25 वर्ष का नौजवान खुद को नहीं संभाल सका. पंखे से लटक कर उसने आत्महत्या कर ली. यह घटना सिलीगुड़ी से सटे माटीगाड़ा थाना अंतर्गत वेंक्चीजोत इलाके में घटी है. प्रेमिका को किसी और के साथ देख युवक ने आत्महत्या का रास्ता चुन लिया. मृतक का नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2018 12:56 AM
सिलीगुड़ी : प्यार में धोखा मिलने के बाद 25 वर्ष का नौजवान खुद को नहीं संभाल सका. पंखे से लटक कर उसने आत्महत्या कर ली. यह घटना सिलीगुड़ी से सटे माटीगाड़ा थाना अंतर्गत वेंक्चीजोत इलाके में घटी है. प्रेमिका को किसी और के साथ देख युवक ने आत्महत्या का रास्ता चुन लिया. मृतक का नाम विश्वजीत सिंह (25) बताया गया है. मंगलवार मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है.
मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पेशे से गाड़ी चालक था. सिलीगुड़ी कॉलेज की एक छात्रा के साथ उसका प्रेम प्रसंग था. सिलीगुड़ी से सटे एक्टियासाल निवासी उस युवती के साथ चार साल तक प्रेम प्रसंग रखने के बाद युवक धोखा बर्दास्त नहीं कर सका. युवती इसे छोड़कर किसी और के साथ समय गुजारने लगी थी.
सोशल नेटवर्किंग साइट पर प्रेमिका का किसी और के साथ फोटो देखकर युवक ने शादी का प्रस्ताव दिया था. लेकिन युवती इनकार कर गयी. मोबाइल में उसे खुश रहने की दुआ देकर सोमवार की शाम युवक अपने ही घर में पंखे से लटक गया. खाने के लिए भी कमरे से बाहर नहीं निकलने पर परिवार वालों ने खिड़की से झांक कर देखा को पंखे से लटकता हुआ शव मिला.
जानकारी मिलते ही माटीगाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. बेटे की इस तरह मौत से माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्य शोकाहत हैं.

Next Article

Exit mobile version