शांति बहाली की मांग पर सड़क अवरोध, सत्तासीन दल की गुटीय लड़ाई के चलते हो रही बमबाजी व गोलीबारी का प्रतिवाद
दिनहाटा : सत्तासीन दल की गुटीय लड़ाई से परेशान स्थानीय लोगों ने बुधवार को टायर जलाकर सड़क अवरोध के जरिये प्रतिवाद किया. इस प्रतिवाद आंदोलन में स्थानीय व्यवसायियों से लेकर आम आदमी शामिल हुए. दिनहाटा-2 ब्लॉक के बुड़ीरहाट-2 ग्राम पंचायत अंतर्गत मर्नेया बाजार की मुख्य सड़क पर सुबह आठ बजे से पथावरोध किया गया. स्थानीय […]
दिनहाटा : सत्तासीन दल की गुटीय लड़ाई से परेशान स्थानीय लोगों ने बुधवार को टायर जलाकर सड़क अवरोध के जरिये प्रतिवाद किया. इस प्रतिवाद आंदोलन में स्थानीय व्यवसायियों से लेकर आम आदमी शामिल हुए. दिनहाटा-2 ब्लॉक के बुड़ीरहाट-2 ग्राम पंचायत अंतर्गत मर्नेया बाजार की मुख्य सड़क पर सुबह आठ बजे से पथावरोध किया गया.
स्थानीय निवासी और व्यवसायी प्रसेन बर्मन, चिरंजीव बर्मन, अभिराज बर्मन, गोपाल दास ने बताया कि जिस तरह से बाजार इलाकों में समाजविरोधी बमबाजी और तोड़फोड़ की घटनाएं कर रहे हैं उससे कारोबार प्रभावित हो रहा है. सत्तापक्ष की आपसी लड़ाई में आम जनता पिस रही है. यहां तक कि रात की नींद और दिन का चैन खो गया है.
इसीलिए उन्होंने इलाके में शांति व्यवस्था कायम करने की मांग को लेकर यह प्रतिवाद किया है. करीब चार घंटे तक चले सड़क अवरोध के बाद साहेबगंज थाना के ओसी हेमंत शर्मा के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने आंदोलनकारियों को आश्वस्त किया जिसके बाद उन्होंने सड़क अवरोध हटा लिया. दिनहाटा के एसडीपीओ उमेश जी खंडवाल ने बताया कि मर्नेया बाजार के निवासियों ने इलाके में शांति व्यवस्था को लेकर सड़क अवरोध किया था. बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने अवरोध वापस ले लिया.