एक व दो नंबर ब्लॉक में पार्टी का गुटीय संघर्ष जारी, युवा तृणमूल कार्यकर्ता का घर फूंका
दिनहाटा : कूचबिहार जिले के दिनहाटा महकमा में तृणमूल कांग्रेस पार्टी और उसके युवा संगठन के बीच हिंसा-प्रतिहिंसा का दौर नहीं थम रहा है. मंगलवार रात को दिनहाटा-2 ब्लॉक की बड़शाकदल ग्राम पंचायत के झापुरा आमतला गांव में एक युवा तृणमूल कार्यकर्ता के घर में आग लगा दी गयी. दिनहाटा से पहुंचे दमकल इंजन ने […]
दिनहाटा : कूचबिहार जिले के दिनहाटा महकमा में तृणमूल कांग्रेस पार्टी और उसके युवा संगठन के बीच हिंसा-प्रतिहिंसा का दौर नहीं थम रहा है. मंगलवार रात को दिनहाटा-2 ब्लॉक की बड़शाकदल ग्राम पंचायत के झापुरा आमतला गांव में एक युवा तृणमूल कार्यकर्ता के घर में आग लगा दी गयी. दिनहाटा से पहुंचे दमकल इंजन ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इस घटना से पूरे इलाके में तनाव और सनसनी है. पीड़ित युवा तृणमूल कार्यकर्ता कृष्ण मोदक की पत्नी बबली मोदक ने बताया कि प्रधान के समर्थकों ने उनके घर में तोड़फोड़ की. मंगलवार रात को तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी गयी. पुलिस में इस बारे में लिखित शिकायत दर्ज की गयी है.
इस घटना के संबंध में युवा तृणमूल के दिनहाटा-2 ब्लॉक के अध्यक्ष आरिफ हुसेन ने कहा कि कृष्ण मोदक युवा संगठन से जुड़ा नहीं है. जो घटना हुई है उसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. दूसरी तरफ दिनहाटा-1 ब्लॉक के युवा तृणमूल संयोजक नारायण शर्मा ने कहा कि युवा तृणमूल करने के अपराध में ही कृष्ण मोदक के घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी गयी.
पूरी घटना की जानकारी राज्य नेतृत्व को दी गयी है. युवा संगठन कृष्ण मोदक की पूरी मदद करेगा.इस संबंध में बड़शाकदल पंचायत के प्रधान तापस दास ने कहा कि अग्निकांड कैसे हुआ, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. पुलिस जांच में चीजें सामने आयेंगी. इस बारे में दिनहाटा के एसडीपीओ उमेश जी खंडवाल ने कहा कि आमतला अग्निकांड एक दुर्घटना है. फिर भी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.