Loading election data...

शांति के बाद फिर अभियान शुरू, सरगना समेत दो भूमाफिया गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ

सिलीगुड़ी : दुर्गा पूजा में कुछ कुछ दिनों तक शांति के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक बार फिर से भूमाफिया के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बुधवार को माटीगाड़ा इलाके से दो भूमाफिया की गिरफ्तारी हुई है. जिनमें से एक मुख्य सरगना है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2018 1:56 AM
सिलीगुड़ी : दुर्गा पूजा में कुछ कुछ दिनों तक शांति के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक बार फिर से भूमाफिया के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बुधवार को माटीगाड़ा इलाके से दो भूमाफिया की गिरफ्तारी हुई है. जिनमें से एक मुख्य सरगना है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बेचने के आरोप में अविराम बर्मन तथा दिलीप मंडल को माटीगाड़ा इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
इन दोनों पर नदी किनारा दखल कर बेचने का आरोप है. इनके खिलाफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अधीन मेडिकल कॉलेज पुलिस आउटपोस्ट में कई मामले दर्ज हैं. कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जब सिलीगुड़ी दौरे पर आई थीं, तब उन्होंने भूमाफिया के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू करने का निर्देश पुलिस को दिया था. पुलिस ने जिन 50 बड़े भूमाफियाओं की सूची बनाई थी उसमें से अविराम बर्मन तथा दिलीप मंडल का भी नाम है.
अविराम बर्मन को भूमाफिया का मुख्य सरगना माना जा रहा है. जबकि दिलीप मंडल उसका सहयोगी है. पुलिस ने जब एक बार अभियान शुरू किया तो सिलीगुड़ी तथा आसपास के इलाके से एक पर एक कई भूमाफियाओं की गिरफ्तारी हुई. जिसमें सबसे चर्चित नाम जयप्रकाश चौहान पुर हिम्मत सिंह का रहा. पुलिस के इस अभियान के बाद काफी भूमाफिया फरार हो गए थे. अभी भी कई भूमाफिया फरार हैं. इस बीच दुर्गा पूजा में पुलिस ने अपने अभियान को थोड़ा ठंडा कर दिया.
इसी से आश्वस्त होकर दोनों भूमाफिया अविराम बर्मन तथा दिलीप मंडल माटीगाड़ा स्थित अपने घर लौट आए. जबकि पुलिस की नजर इन दोनों के घर पर गड़ी हुई थी. जैसे ही दोनों के घर वापस लौटने की खबर मिली पुलिस ने दोनों को उनके घर से ही दबोच लिया. इनकी गिरफ्तारी माटीगाड़ा ब्लॉक के बीएलआरओ द्वारा मेडिकल कॉलेज आउटपोस्ट में कराई गई लिखित शिकायत के आधार पर की गई है .यह दोनों कल मंगलवार को ही अपने घर लौटे थे. पुलिस इनके घर पर खुफिया रूप से निगरानी कर रही थी. मंगलवार देर रात को दोनों के घर में छापामारी की गई और गिरफ्तार कर लिया गया.
आज इन दोनों को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अविराम बर्मन को तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. हांलाकि पुलिस ने अदालत से सात दिनों की रिमांड की अपील की थी. लेकिन जज ने तीनों के लिए ही रिमांड पर लेने की अपील स्वीकार की. दूसरी ओर दिलीप मंडल को 14 दिनों के न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है
.इसबीच,कई दिनों की शांति के बाद एक बार फिर से पुलिस की सक्रियता बढ़ने से भूमाफिया शिविर में एक बार फिर से खलबली मच गयी है. पुलिस की कार्यवाही को ढ़ीली मानकर जो लोग भूमिगत रहने के बाद एक बार फिर से सिलीगुड़ी आने की सोच रहे थे,ने अपना इरादा बदल दिया है.

Next Article

Exit mobile version