14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक धोखाधड़ी और जालसाजी में लिप्त गिरोह का पर्दाफाश : कॉलेज के 3 छात्र अरेस्ट, दो लैपटॉप, दो प्रिंटर, एक स्कैनर समेत कई सामान बरामद

मालदा : मालदा जिले की मानिकचक थाना पुलिस ने बैंक धोखाधड़ी और जालसाजी में लिप्त एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस संबंध में पुलिस ने कॉलेज के तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो लैपटॉप, दो प्रिंटर, एक स्कैनर, एक कार्ड स्वाइप मशीन, 73 अत्याधुनिक कैलकुलेटर, विभिन्न सरकारी बैंकों के 34 […]

मालदा : मालदा जिले की मानिकचक थाना पुलिस ने बैंक धोखाधड़ी और जालसाजी में लिप्त एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस संबंध में पुलिस ने कॉलेज के तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो लैपटॉप, दो प्रिंटर, एक स्कैनर, एक कार्ड स्वाइप मशीन, 73 अत्याधुनिक कैलकुलेटर, विभिन्न सरकारी बैंकों के 34 एटीएम कार्ड, 42 बैंक पासबुक, 41 चेकबुक, दो मोबाइल फोन और विभिन्न सरकारी कार्यालयों की 15 मोहरें बरामद की गयी हैं. इसके आधार पर पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार छात्र बैंक धोखाड़ी और जालसाजी के काम से जुड़े हुए थे. लेकिन इस गिरोह के सरगना अन्य लोग हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
तीनों छात्र मालदा जिले के
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार छात्रों के नाम दीपक मंडल (27), दीपंकर पाल (20) और पप्पू मंडल (22) हैं. तीनों ही मालदा जिले के विभिन्न कॉलेजों में प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र हैं. इन सभी का घर मानिकचक थाने के डोमहाट इलाके में है. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक छात्र दीपक मंडल के घर में ही बैठकर तीनों छात्र नकली कागज-पत्र, पासबुक, एटीएम कार्ड आदि तैयार करने का काम करते थे. एक गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार रात मानिकचक थाना पुलिस ने दीपक के घर में छापा मारा, जहां मौके से ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही उक्त चीजें जब्त की गयीं.
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का अनुमान है कि इस घर से विभिन्न सरकारी दस्तावेज और परिचयपत्र जाली तरीके से तैयार करने का काम चलता था. साथ ही बैंक के एटीएम से धोखाधड़ी का भी गिरोह संचालित हो रहा था. पुलिस इस गिरोह अन्य सदस्यों को भी दबोचने की तैयारी में है.
इस घटना के संबंध में परिवार के लोगों का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. घर में तीनों छात्र बैठकर पढ़ाई करते थे. उन्हें बिल्कुल भनक नहीं थी कि पढ़ने-लिखने की आड़ में तीनों इस तरह का काम कर रहे हैं.मानिकचक थाने के आइसी कुणाल कांति दास ने बताया है कि पुलिस पूरे गिरोह का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
क्या-क्या बरामद
34 एटीएम कार्ड, 42 पासबुक, 41 चेकबुक, एक कार्ड स्वाइप मशीन जब्त
जाली कागजात बनाने में इस्तेमाल होनेवाले लैपटॉप, स्कैनर, प्रिंटर, मोहरें बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें