सिलीगुड़ी : काली पूजा में जोर-जबरदस्ती चंदा वसूली बर्दाश्त नहीं
अधिकारियों की पूजा कमेटियों के साथ बैठक शिकायत मिलने पर नपेंगे अध्यक्ष व सचिव दीपावली में रात 8 से 10 तक ही पटाखा फोड़ें सिलीगुड़ी : दुर्गा पूजा समाप्त होते ही सिलीगुड़ी सहित आसपास के इलाकों में पूजा कमेटियों द्वारा काली पूजा की तैयारी शुरु कर दी गयी है. शहरवासी शांतिपूर्ण तरीके से काली पूजा […]
अधिकारियों की पूजा कमेटियों के साथ बैठक
शिकायत मिलने पर नपेंगे अध्यक्ष व सचिव
दीपावली में रात 8 से 10 तक ही पटाखा फोड़ें
सिलीगुड़ी : दुर्गा पूजा समाप्त होते ही सिलीगुड़ी सहित आसपास के इलाकों में पूजा कमेटियों द्वारा काली पूजा की तैयारी शुरु कर दी गयी है.
शहरवासी शांतिपूर्ण तरीके से काली पूजा का आनंद उठा सकें इस बात को ध्यान में रखते हुए शनिवार को पुलिस ने काली पूजा आयोजक कमेटी के सदस्यों को लेकर एक बैठक की. इस बैठक में पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया कि जोर जबरदस्ती चंदा वूसली बर्दाश्त नहीं करेंगे. बैठक में प्रशासन की ओर से काली पूजा कमेटियों के लिए कई दिशा निर्देश भी जारी किये गये. पूजा की अनुमति लेने के लिए कमेटी को 1 नवंबर के अंदर पूजा परमिशन फॉर्म भरकर डीसीपी हेडक्वार्टर के पास जमा करवाना होगा.इसके साथ ही रविवार से सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क में सिंगल विंडो सिस्टम भी शुरू की जा रही है.
पुलिस अधिकारियों ने पूजा आयोजकों को साफ बता दिया कि किसी भी काली पूजा आयोजक कमेटी या क्लब जबरन चंदा चंदा लेने की शिकायत मिली तो पुलिस कड़ी कार्यवाई करेगी. पूजा के दौरान सिलीगुड़ी से सटे बॉर्डर इलाकों में भी एसएसबी तथा बीएसएफ की ओर से कड़ी निगरानी रखी जायेगी.बैठक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाइड लाइन को मानकर ही पटाखे फोड़ने की अपील की गई.
बैठक में डीसीपी हेड क्वार्टर सुदीप सरकार ने कहा कि पूजा परमिशन फॉर्म के साथ आयोजक कमेटी के सदस्यों को पूजा पंडालों में तैनात वालेंटियर लिस्ट, साउंड पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, पूजा पंडाल में काम करने वाले इलेक्ट्रिशियन का लाइसेंस, पूजा पंडाल का स्केच मैप आदि 1 नवंबर के भीतर पुलिस के पास जमा करवाना होगा. जिसे ध्यान में रखते हुए रविवार से सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क में सिंगल विंडो की शुरूआत की जा रही है.
उन्होंने आगे कहा कि किसी भी पूजा का बजट 10 लाख रुपये से ज्यादा होने पर को पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है. इसके अलावे भी पूजा कमेटी को अलग से एक डिक्लयेरेशन सर्टिफिकेट भी जमा करवाना होगा. श्री सरकार के अनुसार पूजा के दौरान पुलिस 10 पर सहायता बूथ लगायेगी. इसके अलावे रात 10 बजे से लेकर सुबह के 7 बजे तक तेज आवाज वाले माइक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक रहेगी.
उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की ओर से तीन पूजा पंडालों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. इसी के साथ 7,8 व 9 नवंबर के भीतर सभी कमेटियों को विसर्जन करने को भी कहा गया है.
आज की बैठक में पूजा पंडालों में फर्स्टएड, फायर सेफ्टी जैसे मुद्दों पर भी विशेष रूप से चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर डॉ भरत लाल मीणा ने कहा कि पूजा के नाम पर अगर कोई भी जबरन चंदा वसूलता है तो शिकायत मिलने पर पुलिस पूजा आयोजक कमेटी के अध्यक्ष तथा सचिव के खिलाफ भी कार्यवाही करेगी. उन्होंने लोगों से दीपावली के दिन सुप्रीम कोर्ट के नियमों को मानकर पटाखा फोड़ने की अपील की.
उन्होंने शहरवासियों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. बैठक में पुलिस तथा ट्रैफिक विभाग के आला आधिकारियों के साथ एसएसबी के 41 वीं बटालियन के कमांडेंट राजीव राना, बीएसएफ कमांडेंट एमपी सिंह, सिलीगुड़ी के एसडीओ श्रीराज दानेश्वर, बेस्ट बंगाल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से गौतम पाल, सिलीगुड़ी दमकल की ओर से एस मजूमदार व अन्य उपस्थित थे.