चोरों ने डेढ़ लाख के जेवर उड़ाये
सिलीगुड़ी : रविवार शाम को आधे घंटे में ही दुस्साहसी चोरों ने डेढ़ लाख के सोने के गहने और नगद रुपये उड़ा लिये. यह सनसनीखेज वारदात शाम पांच बजे से साढ़े पांच बजे के बीच एक नंबर डाबग्राम के महिला कॉलेज के पास स्थित जय जगन्नाथ अपार्टमेंट की दूसरे मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में […]
सिलीगुड़ी : रविवार शाम को आधे घंटे में ही दुस्साहसी चोरों ने डेढ़ लाख के सोने के गहने और नगद रुपये उड़ा लिये. यह सनसनीखेज वारदात शाम पांच बजे से साढ़े पांच बजे के बीच एक नंबर डाबग्राम के महिला कॉलेज के पास स्थित जय जगन्नाथ अपार्टमेंट की दूसरे मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में घटी. फ्लैट मालिक राकेश रोशन एफसीआइ में एक अधिकारी हैं.
उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे वह अपनी पत्नी डोली व बेटी मानसी के साथ अपार्टमेंट की छत पर टहलने गये थे. तकरीबन आधे घंटे हम वापस फ्लैट में आये तो सबसे पहले पत्नी ने देखा कि फ्लैट का मुख्य गेट खुला हुआ है और दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. उन्होंने चिल्लाते हुए मुझे आवाज दी. फ्लैट के अंदर जाने पर देखा कि आलमारी भी खुली पड़ी है और उसका लॉकर टूटा पड़ा है.
लॉकर में रखे तकरीबन डेढ़ लाख रुपये के गहने व नगद रुपये गायब हैं. श्री रोशन ने तुरंत सिलीगुड़ी थाना पुलिस को सूचित किया और बाद में चोरी की लिखित शिकायत भी थाने में दर्ज करायी. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है.