सिलीगुड़ी: राज्य के नगरपालिका मंत्री फिरहाद हकीम को अपने कार्य क्षेत्र की ही सही जानकारी नहीं है. किसी मुद्दे पर टिप्पणी करने से पहले उसे संबंधित तथ्यों व आंकड़ों की सही जानकारी लेनी चाहिए. मंत्री फिरहाद हकीम को यह नसीहत आज सिलीगुड़ी में पूर्व नगर विकास मंत्री व वाम मोरचा के दाजिर्लिंग जिला के संयोजक अशोक नारायण भट्टाचार्य ने दी.
अशोक भट्टाचार्य की यह नसीहत मंत्री के उस टिप्पणी के बाद आयी है, जब मंत्री फिरहाद हकीम कल कोलकाता में एक प्रेसवार्ता के दौरान राज्य में नये 22 नगरपालिका व नगर निगम के गठन किये जाने की घोषणा की.
साथ ही फिरहाद हकीम ने कहा कि इन नये 22 निगमों के गठन से पूरे राज्य में अब निगमों की संख्या 172 हो जाएगी. आज सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड स्थित पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन में प्रेसवार्ता के दौरान श्री भट्टाचार्य ने मंत्री के इस गलत बयान पर जमकर चुटकी ली. उन्होंने बताया कि अभी पूरे राज्य में निगमों की संख्या 127 है, नये 22 निगम को जोड़ने पर इनकी संख्या 149 होगी. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि जो नये 22 निगमों की घोषणा की गई है, उनमें से 16 छोटे शहरो में नगरपालिका के गठन का प्रस्ताव वाम शासन के समय ही दे दिया गया था. लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण यह प्रस्ताव अटक गया.
साथ ही उन्होंने जयगांव, अठारह खाई, वीरपाड़ा और करीमपुर को इस नयी सूची में शामिल नहीं किए जाने की आलोचना की. उन्होंने कहा कि सरकार को निष्पक्षता बरतते हुए दाजिर्लिंग के सोनादा व सुकियापोखरी को भी इसमें शामिल करना चाहिए था.उन्होंने कहा कि कानून को ध्यान में रखकर नये निगमों का गठन सरकार करना चाहिए. हांलाकि उन्होंने कसबों, छोटे शहरों को निगम में तब्दील किये जाने संबंधी सरकार के प्रस्ताव का स्वागत किया है.