लुकसान ग्राम पंचायत बोर्ड का गठन फिर टला, सुकरा मुंडा समर्थक सदस्यों ने किया प्रदर्शन

नागराकाटा : नागराकाटा ब्लॉक स्थित लुकसान ग्राम पंचायत में दो गुटों के बर्चस्व के कारण अब तक बोर्ड गठन नहीं किया जा सका है. एक ओर जहां पूरे राज्य में पंचायत बोर्ड गठन का गठन किया जा चुका है, वहीं लुकसान ग्राम पंचायत इससे वंचित है. इस ग्राम पंचायत का प्रधान तृणमूल ब्लॉक सभापति अमरनाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2018 5:04 AM
नागराकाटा : नागराकाटा ब्लॉक स्थित लुकसान ग्राम पंचायत में दो गुटों के बर्चस्व के कारण अब तक बोर्ड गठन नहीं किया जा सका है. एक ओर जहां पूरे राज्य में पंचायत बोर्ड गठन का गठन किया जा चुका है, वहीं लुकसान ग्राम पंचायत इससे वंचित है. इस ग्राम पंचायत का प्रधान तृणमूल ब्लॉक सभापति अमरनाथ झा के गुट का होगा या नागराकाटा विधायक सुकरा मुंडा के गुट का.
नागराकाटा ब्लॉक स्थित लुकसान ग्राम पंचायत में तृणमूल को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद भी दो गुटों में आपसी टकराव के कारण बोर्ड गठन की तारीख तय होने के बावजूद बोर्ड गठन नहीं हो पा रहा है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को ग्राम पंचायत का बोर्ड का गठन होना था, लेकिन आज भी प्रशासन की ओर से बोर्ड गठन कार्यक्रम को स्थगित रखा गया. इसको लेकर बोर्ड गठन की प्रक्रिया चार बार स्थगित हो चुकी है. स्वभाविक रूप से सुकरा मुंडा गुट के पंचायत सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव कर अविलंब बोर्ड गठन करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
साथ ही किस कारण से बोर्ड गठन में विलंब हो रहा है, इस विषय पर जानकारी मांगी. बाद में प्रखंड अधिकारी ने 16 नवंबर को बोर्ड गठन करने की घोषणा के बाद विरोध समाप्त हुआ. उधर सुकरा गुट के चेंगमारी चाय बागान के पंचायत सदस्य मनोज मुंडा ने कहा कि बोर्ड गठन शुक्रवार को होना था.
परंतु स्थगित हो गया. 22 तृणमूल पंचायत सदस्य होने के बाद भी क्यों बोर्ड गठन में विलंब हो रहा है यह नहीं पता. हमलोंगों ने पंचायत सदस्यों के साथ प्रखंज कार्यालय का घेराव करते हुए जल्द से जल्द बोर्ड गठन करने की मांग की है. नागराकाटा प्रखंड अधिकारी स्मृता सुब्बा ने कहा कि लुकसान ग्राम पंचायत के बोर्ड गठन के लिए 16 नवंबर को तारीख तय किया गया है.

Next Article

Exit mobile version