14 लोगों से भरा वाहन बिजनबारी नदी में गिरा, एक युवती की मौत, 13 अन्य गंभीर रूप से घायल
दार्जिलिंग : दार्जिलिंग के पुलबाजार थाना क्षेत्र अंगर्तत लगनेवाले साप्ताहिक हाट से खरीदारी कर लौट रहे लोगों से भरा एक वाहन शुक्रवार को बिजनबारी नदी में गिर गया. इस दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गयी है, जबकि 13 अन्य घायल हैं. मृतका रेणुका छेत्री (18) रंगदू की निवासी थी. सभी घायलों का इलाज […]
दार्जिलिंग : दार्जिलिंग के पुलबाजार थाना क्षेत्र अंगर्तत लगनेवाले साप्ताहिक हाट से खरीदारी कर लौट रहे लोगों से भरा एक वाहन शुक्रवार को बिजनबारी नदी में गिर गया. इस दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गयी है, जबकि 13 अन्य घायल हैं. मृतका रेणुका छेत्री (18) रंगदू की निवासी थी. सभी घायलों का इलाज दार्जिलिंग जिला अस्पताल में किया जा रहा है. जीटीए प्रशासक बोर्ड के चेयरमैन विनय तमांग घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे.
जानकारी के अनुसार, पुल बाजार और बिजनबारी में प्रत्येक शुक्रवार को साप्ताहिक हाट लगता है, जहां हाट करने रंगदू बस्ती के लोग पहुंचे थे. दीपावली के लिए आवश्यक खरीदारी कर लौट रहे लोगों की गाड़ी पुल बाजार के पास अचानक अनियंत्रित होकर बिजनबारी नदी में गिर गयी. इससे गाड़ी में सवार सभी 14 यात्री घायल हो गये.
इसमें रेणुका छेत्री की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहंचकर व स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया. गोजमुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सतीश पोखरेल ने बताया कि दुर्घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए बिजनबारी अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की. इसके बाद सभी को उपचार के लिए दार्जिलिंग जिला अस्पताल भेज दिया गया.
घायलों की पहचान पूर्ण बहादुर भट्टाराई, डम्बर बिष्ट, कमला भट्टाराई, प्रमित थापा, सुक माया लिम्बु, फूल माया गुरुंग, अनु देवी दाहाल, पूर्णी माया राई, विमला छेत्री, सुनीता छेत्री, कौशिला थापा, फूलमती राई, देविका छेत्री के रूप में हुई है. मृत रेणुका छेत्री दार्जिलिंग सरकारी कॉलेज की छात्रा थी.
दुर्घटना में घायल लोगों को जिला अस्पताल लाने की खबर मिलते ही जीटीए चेयरमैन विनय तमांग, वाइस चेयरमैन अनित थापा, दार्जिलिंग विधायक अमर सिंह राई, मोर्चा दार्जिलिंग टाउन कमेटी अध्यक्ष आलोक कांत मणि थुलुंग, दार्जिलिंग नगरपालिका के चेयरमैन प्रतिभा राई, मोर्चा प्रवक्ता संदीप छेत्री जिला अस्पताल पहुंचे और घायल परिवारों के साथ बातचीत की.