दार्जिलिंग : 11 जातियों के नेतृत्व संग बैठक करेगा गोजमुमो, केंद्र सरकार पर बनाया जायेगा दबाव
दार्जिलिंग : गोजमुमो (विनय गुट) उन 11 जातियों के नेतृत्व के साथ बैठक करेगा, जिनके लिए अनुसूचित जनजाति (एसटी) के दर्जे की मांग की जा रही है. पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सतीश पोखरेल ने बताया कि दीपावली के बाद गोजमुमो की केंद्रीय कमेटी यह बैठक करेगी. गोरखा समुदाय की पहाड़ की 10 और तराई की […]
दार्जिलिंग : गोजमुमो (विनय गुट) उन 11 जातियों के नेतृत्व के साथ बैठक करेगा, जिनके लिए अनुसूचित जनजाति (एसटी) के दर्जे की मांग की जा रही है.
पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सतीश पोखरेल ने बताया कि दीपावली के बाद गोजमुमो की केंद्रीय कमेटी यह बैठक करेगी. गोरखा समुदाय की पहाड़ की 10 और तराई की एक जाति को मिलाकर कुल 11 जातियों को एसटी में शामिल करने के लिए संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में विधेयक पेश होने की चर्चा इन दिनों जोरों पर है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार पर संसद में विधेयक पेश करने के लिए दबाव बनाया जायेगा. इस संबंध में बैठक में विस्तार से चर्चा की जायेगी.
श्री पोखरेल ने कहा कि पार्टी ने जीटीए चुनाव शीघ्र कराने की मांग को लेकर कुछ सप्ताह पहले राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा था. पार्टी नेतृत्व मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात करके जीटीए चुनाव शीघ्र कराने की मांग भी करेगा. गोजमुमो अध्यक्ष विनय तमांग कुछ दिनों पहले राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र देकर जीटीए चुनाव शीघ्र कराने की मांग कर चुके हैं.