दीपावली की खरीदारी से बाजार गुलजार, बिजली की झालरों व प्लास्टिक के फूलों की खास मांग

सिलीगुड़ी : धनतेरस से ठीक पहले रविवार को सिलीगुड़ी के सभी बाजारों में खरीदारों की भीड़ देखने को मिली. रविवार को बंद रहनेवाले बाजार भी त्योहार के कारण खुले रहे. अधिकतर लोग दीपावली के लिए कपड़ों की खरीदी कर चुके हैं, लेकिन इस दिन भी सेठ श्रीलाल मार्केट में कपड़े की दुकानें ग्राहकों से भरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2018 6:03 AM
सिलीगुड़ी : धनतेरस से ठीक पहले रविवार को सिलीगुड़ी के सभी बाजारों में खरीदारों की भीड़ देखने को मिली. रविवार को बंद रहनेवाले बाजार भी त्योहार के कारण खुले रहे. अधिकतर लोग दीपावली के लिए कपड़ों की खरीदी कर चुके हैं, लेकिन इस दिन भी सेठ श्रीलाल मार्केट में कपड़े की दुकानें ग्राहकों से भरी नजर आयी.
सेवक रोड स्थित शॉपिंग मॉल और बड़े-बड़े ब्रांड के शोरूम ग्राहकों से गुलजार रहे. विधान मार्केट, हॉकर्स कॉर्नर, हांगकांग मार्केट, सेठ श्रीलाल मार्केट में बड़ी संख्या में लोग घरों को सजाने के लिए प्लास्टिक के फूल, बिजली के बल्बों की लड़ियां, झालरें आदि खरीदते दिखे. लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों से बाजार सजा हुआ है. विधान मार्केट, चंपासारी, माटीगाड़ा जैसे बाजारों में लोग धनतेरस की पूजा के लिए लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं खरीदते दिखे. फर्श पर चिपकाने के लिए स्टीकर रंगोली और मां लक्ष्मी के पांव भी उपलब्ध हैं.
पिछले साल सेवक रोड पर सर्कस मैदान में पटाखा बाजार लगा था. लेकिन स्थानीय लोगों को इससे होनेवाली असुविधा के चलते इस बार पटाखा बाजार सेवक रोड पर चेकपोस्ट के पास एक मैदान में लगाया गया है. पुलिस की प्रतिबंधित और चीनी पटाखों पर कड़ी नजर है. उल्लेखनीय है कि सर्कस मैदान के आसपास काफी आबादी है. पटाखा बाजार के आसपास प्रतिबंध होने के चलते पिछले साल वहां के लोग आतिशबाजी का पूरा आनंद नहीं ले पाये थे.
इसे देखते हुए जगह बदलने की मांग पटाखा व्यवसायियों के संगठन ने की थी. प्रशासन ने अंत में चेकपोस्ट के बाद पटाखा बाजार की अनुमति दी. रविवार को पटाखा खरीदनेवालों की भी काफी भीड़ देखी गयी. हालांकि नयी पीढ़ी में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी देखने को मिल रही है.

Next Article

Exit mobile version