टोटो व बोलेरो में हुई जोरदार टक्कर, दुर्घटना में पांच घायल

मालबाजार : काली पूजा दर्शन के बाद वापसी में एक टोटो को विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी जिससे टोटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में पांच यात्री घायल हुए हैं. गुरुवार की रात नौ बजे के करीब यह घटना तीस्ता बैरेज टाउनशिप के एक नंबर गेट के सामने घटी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2018 4:49 AM
मालबाजार : काली पूजा दर्शन के बाद वापसी में एक टोटो को विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी जिससे टोटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में पांच यात्री घायल हुए हैं. गुरुवार की रात नौ बजे के करीब यह घटना तीस्ता बैरेज टाउनशिप के एक नंबर गेट के सामने घटी है. उस दौरान विपरीत दशा में तेज रफ्तार से आ रही एक बोलेरो टोटो को धक्का मारकर निकल गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पांचों यात्रियों को उदलाबाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया.
माल के बीएमओ प्रियांकु जाना ने बताया कि टोटो चालक सुभाष राय की हालत गंभीर होने से उन्हें उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज-अस्पताल भेजा गया है. इनके अलावा टोटो के यात्री सुकुमार कर्मकार और गीता राय के हाथ और पैर क्षतिग्रस्त हुए हैं. उन्हें भी अन्यत्र रेफर किया गया है. वहीं, बाकी दो यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है.
हालांकि बोलेरो चालक वाहन लेकर भाग गया था लेकिन पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. पुलिस वाहन चालक को तलाश कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उदलाबाड़ी में काली पूजा देखने के बाद टोटो में सवार पांच यात्री उदलाबाड़ी की ओर आ रहे थे. टाउनशिप एक नंबर गेट के करीब विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो ने अनियंत्रित होकर टोटो को धक्का मारा.

Next Article

Exit mobile version