11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस साल भी मां संतोषी छठ घाट होगा गुलजार, दो जेसीबी से महानंदा की साफ-सफाई जारी

सिलीगुड़ी : हर साल की तरह ही इस साल भी सिलीगुड़ी में छठ पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.प्रत्येक वर्ष छठ पूजा पर सिलीगुड़ी में महानंदा , संतोषी नगर, गंगा नगर, साहु नदी, पंचनई नदियों के घाटों पर छठ पूजा का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष रविवार को नहाय खाय, सोमवार को […]

सिलीगुड़ी : हर साल की तरह ही इस साल भी सिलीगुड़ी में छठ पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.प्रत्येक वर्ष छठ पूजा पर सिलीगुड़ी में महानंदा , संतोषी नगर, गंगा नगर, साहु नदी, पंचनई नदियों के घाटों पर छठ पूजा का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष रविवार को नहाय खाय, सोमवार को खरना, मंगलवार को संध्या अर्घ्य तथा बुधवार को पारन के साथ छठ व्रत संपन्न होगा. जिसे देखते हुए शहर के प्रमुख छठ घाटों में से एक मां संतोषी घाट पर तैयारी जोरों पर है. प्रत्येक वर्ष छठ पूजा के उपलक्क्ष्य में यहां विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. प्रशासन की ओर से पिछले एक सप्ताह से वहां दो जीसीबी मशीनों को साफ सफाई के काम में लगाया गया है. जिससे व्रत धारियों को पूजा के दौरान कोई समस्या ना हो.
इस विषय पर मां संतोषी घाट छठ पूजा आयोजक कमेटी के संयोजक राजेश राय ने बताया कि यहां पिछले 45 वर्षों से छठ पूजा का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष नव युवक वृंद क्लब तथा मां संतोषी घाट छठ पूजा कमेटी के संयुक्त पहल पर पूजा का आयोजन होगा. जहां सिर्फ संतोषी नगर ही नहीं बल्कि आस पास के इलाके गंगानगर, खालपाड़ा से भी लोग पूजा करने आते है. उन्होंने बताया की पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी एनजीटी के नियमों को मानकार छठ पूजा का आयोजन किया जायेगा.
  • नदी किनारे अलग से दो तालाब भी बनाये जायेंगे
  • एनजीटी के निर्देशों का होगा पूरी तरह से पालन
  • सुरक्षा के तगड़े इंतजाम लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
  • बाहर से आ रहे हैं कलाकार,भजनों की बहेगी गंगा
सिर्फ इतना ही नहीं यहां पूजा करने वाले सभी व्रत धारियों को सही समय पर घाट मुहैया करने के उद्देश्य से एसजेडीए तथा नगर निगम के सहयोग से लेबर तथा जीसीबी को लगातार काम पर लगाकर साफ-सपाई तथा घाटों का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष यहां 10 हजार डाला पूजा के लिए लाया जाता है. इसके साथ ही यहां लाखों श्रद्धालु जमा होते हैं. यह अपने आप में एक रिकार्ड है. लोगों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए इस वर्ष मां संतोषी घाट में अलग से दो तालाब का भी निर्माण कराया जायेगा.
इसके अलावे भी छठ व्रतियों तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए पुलिस प्रशासन के साथ इलाके में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जायेगी. श्री राय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ पूजा के उपलक्ष में बाहर से भोजपुरी कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. जहां मंगलवार शाम को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के माध्यम से आमंत्रित कलाकार छठ पूजा गीत प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन करेंगे.
जिसे देखने के लिए भी शहर तथा आसपास के इलाकों से भारी भीड़ जमा होती है. उन्होंने बताया कि छठ पूजा को सफल बनाने में मां संतोषी घाट छठ पूजा आयोजक कमेटी के अध्यक्ष धनंजय गुप्ता, सचिव पंकज यादव, कोषाध्यक्ष मिथिलेश सहनी, प्रबंधक कन्हैया पासवन दिन रात जुटे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें