मालदा में ड्रोन कैमरे से छठघाटों पर रहेगी नजर
मालदा : नहाय-खाय के साथ रविवार से छठ महाव्रत शुरू हो रहा है. इस अवसर पर हर साल शहर की महानंदा नदी के घाटों पर हजारों व्रती और लाखों श्रद्धालु जुटते हैं. इसलिए इंगलिशबाजार नगरपालिका ने छठ घाटों की मरम्मत का काम शुरू करवा दिया है. नगरपालिका और जिला प्रशासन की ओर से ड्रोन कैमरे […]
मालदा : नहाय-खाय के साथ रविवार से छठ महाव्रत शुरू हो रहा है. इस अवसर पर हर साल शहर की महानंदा नदी के घाटों पर हजारों व्रती और लाखों श्रद्धालु जुटते हैं. इसलिए इंगलिशबाजार नगरपालिका ने छठ घाटों की मरम्मत का काम शुरू करवा दिया है. नगरपालिका और जिला प्रशासन की ओर से ड्रोन कैमरे के जरिये व्रतियों और श्रद्धालुओं पर विशेष नजर रखी जायेगी.
नगरपालिका सूत्र के अनुसार घाटों की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. छठ पूजा के दौरान घाटों पर नाव और स्पीड बोटों के अलाव गोताखोरों को भी तैनात किया जायेगा, ताकि किसी आपात स्थिति से निपटा जा सके. निगरानी के लिए सर्चलाइट की भी व्यवस्था रहेगी.
उल्लेखनीय है कि शहर के 29 वार्ड इंगलिशबाजार नगरपालिका के अंतर्गत इसी महानंदा नदी के किनारे बसे हैं. नगरपालिका की ओर से करीब एक करोड़ रुपए की लागत से घाटों की मरम्मत करायी जा रही है. इंगलिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन एवं विधायक नीहार घोष ने बताया कि व्रतियों की सुविधा के लिये धूस, बालू, मिट्टी और ईंटों के टुकड़ों से नदी के किनारे चलने योग्य रास्ते बनाये जा रहे हैं. ड्रोन कैमरे से छठ पूजा के आयोजन पर नजर रखी जायेगी. नगरपालिका के न्यूनतम 100 अस्थायी कर्मचारी विभिन्न घाटों पर नावों और स्पीड बोट के जरिये आपात स्थिति से निपटेंगे.
जिलाधिकारी कौशिक भट्टाचार्य ने बताया कि छठ पूजा को लेकर प्रशासन की ओर से हर तरह के उपाय किये जा रहे हैं. वहीं, एसपी अर्णव घोष ने बताया कि छठ पूजा के उपलक्ष्य में महानंदा के घाटों पर दो दिन सादे पोशाकों में पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.