एक ही रात में रोकी गयी सात नाबालिगों की शादी

बालुरघाट : एक ही रात में सात नाबालिगों की शादी चाइल्ड लाइन व प्रशासन ने मिलकर रुकवायी. लेकिन कितनी ही योजनाओं के बाद भी इलाके में नाबालिग की शादी की रोकथाम के प्रति लोग जागरुक नहीं हो रहे है. प्रशासन की ओर से बताया गया है कि शादी के इस सीजन में जिले के सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2018 1:18 AM
बालुरघाट : एक ही रात में सात नाबालिगों की शादी चाइल्ड लाइन व प्रशासन ने मिलकर रुकवायी. लेकिन कितनी ही योजनाओं के बाद भी इलाके में नाबालिग की शादी की रोकथाम के प्रति लोग जागरुक नहीं हो रहे है. प्रशासन की ओर से बताया गया है कि शादी के इस सीजन में जिले के सभी ब्लॉक में कड़ी निगरानी रखी जा रही है. जिला चाइल्ड लाइन ने सूचना के आधार पर शादी के पहले लगन के दिन सात जगहों में छापा मारा व सात नाबालिगों की शादी रुकवायी.
चाइल्ड लाइन, जिला व ब्लॉक प्रशासन, जिला कानूनी परिसेवा प्रबंधन एवं पुलिस ने संयुक्त तौर पर एक ही रात में सात जगहों पर छापेमारी की. इनमें से चार नाबालिग कुशमंडी ब्लॉक के थे. अन्य तीन में बालुरघाट, कुमारगंज व गंगारामपुर में एक-एक शादियां रुकवायी गयी. जानकारी मिली है कि कुमारगंज के उत्तर करनजी इलाके में 15 साल की नाबालिग की शादी हो रही थी.
वह संख्यालघु सम्प्रदाय की स्थानीय विद्यालय के कक्षा 9 की छात्रा थी. उसी ब्लॉक की काशियाडंगा उथलिया इलाके की कक्षा 8 की 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा की शादी हो रही थी. इसी तरह से किसी की उम्र 13 तो किसी की 15 वर्ष थी. सभी नाबालिगों की शादियों को रद्द करते हुए प्रशासन की ओर से परिवारों को इस संबंध में जागरुक किया गया.
जिला चाइल्ड लाइन को-ऑर्डिनेटर सूरज दास ने बताया कि यह चिंता का विषय है कि लोग अभी भी नाबालिगों की शादियां करवा रहे है. अभिभावकों को लगातार जागरुक किया जा रहा है. हालांकि इसके पीछे परिवार की आर्थिक तंगी एक बड़ा कारण है. साथ ही अभिभावक बेटियों पर भरोसा नहीं रख पा रहे है. गलत संगत में पड़कर गलत रास्ता चुनने के डर से नाबालिगों की शादियां करवायी जा रही है. उन्होंने कहा कि अभिभावकों के साथ ही स्कूलों व इलाकों में जाकर किशोरियों को भी जागरुक करने के लिए नियमित कैंप लगाने की जरुरत है.

Next Article

Exit mobile version