14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में युवती समेत दो बच्चियों की मौत, युवक घायल, फरार ट्रक को तलाश रही पुलिस

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के निकट सेवक में एक भयावह सड़क हादसे में मृत एक महिला तथा उसकी दो नन्हीं बच्चियों का शव सोमवार को भारत नगर स्थित उनके आवास लाया गया. एक ही घर में तीन- तीन लाशें आने के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है. जबकि उस महिला के घायल पति तापस […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के निकट सेवक में एक भयावह सड़क हादसे में मृत एक महिला तथा उसकी दो नन्हीं बच्चियों का शव सोमवार को भारत नगर स्थित उनके आवास लाया गया. एक ही घर में तीन- तीन लाशें आने के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है. जबकि उस महिला के घायल पति तापस दास की हालत भी काफी गंभीर बताई जा रही है.
उसका इलाज सिलीगुड़ी के एक नर्सिंग होम में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने तीनों शवों को उनके परिवार वालों के हवाले कर दिया. सोमवार को ही मेडिकल कॉलेज से पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को भारत नगर स्थित उनके घर लाया गया. ना केवल परिवार में बल्कि पूरे भारत नगर इलाके में शोक की लहर है.
उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी से करीब 20 किलोमीटर दूर सेवक में एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय संघमित्रा दास तथा उनकी दोनों बेटियां अस्मिता दास (7) एवं मीता दास (3) की मौत हो गई थी1 जबकि महिला का पति तापस दास बुरी तरह से घायल हो गया है. यह सड़क दुर्घटना रविवार रात सेवक के 10 माइल इलाके में हुई.
सूचना मिलते ही सेवक आउटपोस्ट पुलिस मौके पर पहुंची एवं तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया. जबकि बुरी तरह से घायल महिला के पति को इलाज के लिए सिलीगुड़ी के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. परिवार वालों से मिली जानकारी के अनुसार उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर बताया है.
तापस दास अपनी पत्नी तथा दो बेटियों को लेकर सेवक से बाइक पर सवार होकर सिलीगुड़ी आ रहे थे. इसी दौरान 10 माइल इलाके में एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. मां तथा दोनों बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि श्री दास बुरी तरह से घायल हैं. दूसरी ओर धक्का मारने वाले ट्रक का अब तक कोई अता पता नहीं चला है. सेवक पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें