जहां-तहां थूकना पड़ सकता है महंगा, वसूला जायेगा जुर्माना, सीएम ने बुलायी बैठक
कोलकाता : अब महानगर में जहां-तहां थूकना काफी महंगा पड़ सकता है. महानगर को साफ-सुथरा रखने के लिए राज्य सरकार अब सख्त होने जा रही है और लोगों के जहां-तहां थूकने की प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए नया नियम लागू करना चाहती है.राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी […]
कोलकाता : अब महानगर में जहां-तहां थूकना काफी महंगा पड़ सकता है. महानगर को साफ-सुथरा रखने के लिए राज्य सरकार अब सख्त होने जा रही है और लोगों के जहां-तहां थूकने की प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए नया नियम लागू करना चाहती है.राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे लेकर बैठक बुलायी है, जिसमें इसके लिए जुर्माना राशि तय की जायेगी.
इस संबंध में राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि लाेगों के जहां-तहां थूकने की प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने कड़े कदम उठाने का फैसला किया है. अब चिड़ियाखाना घूमनेवालों को सावधान रहना पड़ेगा. हर मौसम में कोलकाता घूमनेवालों के लिए अलीपुर चिड़ियाखाना काफी खास महत्व रखता है.
यहां आनेवाले पर्यटकों पर जानवरों को परेशान करने व यत्र-तत्र प्लास्टिक के बोतल आदि फेंक कर प्रदूषण फैलाने को ध्यान में रखते हुए चिड़ियाखाना प्रबंधन ने इन लोगों पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है.
महानगर को गंदा करनेवालों से भी सख्ती से निबटेगी राज्य सरकार
हाल ही में दक्षिणेश्वर स्काइवॉक में यात्रियों के पान का पीक फेंकने की घटना खबरों की सुर्खियों में थी. जिसके बाद वहां पीक या थूक फेकने वालों से जुर्माना व उसकी सफाई भी करायी गयी थी.
वहीं रेलवे की ओर से भी गंदगी फैलानेवालों पर कड़ी कारवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया है. न्यूटाउन के कोलकाता गेट के उदघाटन से पहले वहां भी गंदगी फैलाने की घटना के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए यह निर्णय लिया है. इन सभी स्थानों पर गंदगी फैलानेवालों से जुर्माना वसूलने का कानून सख्ती से लागू होगा.