खूब हंसी सिलीगुड़ी जब गुदगुदाया कवियों ने
सिलीगुड़ी : जब गुदगुदाया कवियों ने खूब हंसी सिलीगुड़ी और बजी तालियां. मौका था वन बंधुपरिषद की सिलीगुड़ी चेप्टर के बैनर तले आयोजित एक शाम वनबंधु के नाम राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन का. सेवक रोड स्थित उत्तर बंग मारवाड़ी भवन में मंच पर गद़्दासीन चर्चित कवि बलवीर सिंह खिचड़ी (मोदी नगर), शंभु सिखर (दिल्ली), राकिशोर […]
सिलीगुड़ी : जब गुदगुदाया कवियों ने खूब हंसी सिलीगुड़ी और बजी तालियां. मौका था वन बंधुपरिषद की सिलीगुड़ी चेप्टर के बैनर तले आयोजित एक शाम वनबंधु के नाम राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन का. सेवक रोड स्थित उत्तर बंग मारवाड़ी भवन में मंच पर गद़्दासीन चर्चित कवि बलवीर सिंह खिचड़ी (मोदी नगर), शंभु सिखर (दिल्ली), राकिशोर तिवारी (लखनऊ), पंकज फनकार (भोपाल), दिलीप चंचल (धनबाद), अंजजि सराफ (इंदौर) व सुनैना त्रिपाठी (इलाहाबाद) जैसे राष्ट्रीय स्तर के फणकारों ने अपने विशेष अंदाज में देश की वर्तमान राजनीति व नेताओं पर जमकर हास्य व्यंग्य किया.
वहीं वीर रस की गाथा सुनकर श्रोताओं में देशभक्ति की भावना जागृत हुई. साथ ही श्रृंगार रस के कविताओं को सुन श्रोता मदमस्त हो गये. कार्यक्रम का सफल संचालन करण सिंह जैन ने अपने विशेष अंदाज में किया.